Bihar News: आवेदक का नाम बुलेट, पिता-फॉर्च्यूनर, माता-डिफेंडर, बिहार में फिर आया अजीबो-गरीब आवेदन, देखते ही भड़के अधिकारी
Bihar News: बिहार में लगातार अजीबो-गरीब आवेदन आ रहे हैं। एक बार फिर अजीबो-गरीब आवेदन आए हैं आवेदन का नाम बुलेट, पिता का नाम फॉर्च्यूनर और माता का नाम डिफेंडर है..पढ़िए आगे..

Bihar News: बिहार में ऑनलाइन सेवाओं को लेकर लगातार हो रही अजीबोगरीब घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले कुत्ते का आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का मामला सुर्खियों में आया था और अब गया जिले से बाइक और फर्जी नामों वाले आवेदन सामने आए हैं।
आवेदक का नाम बुलेट, पिता फॉर्च्यूनर
गया के डोभी अंचल कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर पर हाल ही में दो संदिग्ध आवेदन मिले। 15 अगस्त को आए एक आवेदन में आवेदक ने अपना नाम बुलेट, पिता का नाम फॉर्च्यूनर और माता का नाम डिफेंडर बताया। पते में कोठवारा गांव, पंचायत पचरतन और थाना डोभी दर्ज किया गया, जबकि साक्ष्य के तौर पर मोटरसाइकिल की तस्वीर लगाई गई थी।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद 19 अगस्त को एक और आवेदन आया, जिसमें आवेदक का नाम हवाझुझ, पिता का नाम किसी क्विज और माता का नाम भाव क्विज बताया गया। इसमें बाराचट्टी के कुरमांवा पंचायत के मसेहना गांव का पता दर्ज किया गया। अंचलाधिकारी ने दोनों मामलों की जांच कराई और पाया कि आवेदन जानबूझकर कार्यशैली की छवि खराब करने के लिए दिए गए थे। इसके बाद डोभी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
लगातार आ रहे हैं ऐसे आवेदन
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई विवादास्पद आवेदन सामने आ चुके हैं। मोतिहारी में ट्रैक्टर और भोजपुरी अभिनेत्री के नाम पर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया था। मुजफ्फरपुर में तो किसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से ही आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने की कोशिश की। यहां तक की डोनाल्ड ट्रंप के नाम से भी आवेदन आ चुका है।