Bihar News: बिहार मतदाता पुनरीक्षण, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई, बढ़ाई जाएगी दावा आपत्ति की समय सीमा?

Bihar News: बिहार मतदाता पुनरीक्षण में दावे आपत्ति का आज आखिरी दिन है। इसी बीच विपक्षी दलों ने दावा आपत्ति की तिथि को बढ़ाने के लिए गुहार लगाई है। माना जा रहा है कि आज सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट
आज होगी सुनवाई - फोटो : social media

Bihar News: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हो सकती है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत कई दलों ने अदालत से गुहार लगाई है कि दावे और आपत्तियां दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई जाए। बता दें कि आज दावा आपत्ति का आखिरी दिन है। 

30 सितंबर को जारी होगी अंतिम सूची

चुनाव आयोग ने बिहार में 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने का ऐलान किया है। इसके पहले या बाद में ईपिक कार्ड के वितरण पर आयोग अंतिम फैसला करेगा। आयोग यह भी तय करेगा कि पहचान पत्र केवल नये मतदाताओं को दिया जाएगा या प्रारूप सूची में शामिल सभी को दिया जाएगा।

नाम हटाने के ज्यादा आवेदन

विशेष पुनरीक्षण अभियान में अब तक नाम हटाने के लिए जितने आवेदन आए हैं, वह जोड़ने से कई गुना अधिक हैं। रविवार तक 2 लाख 7 हजार 565 लोगों ने अपना नाम सूची से हटाने की अर्जी दी है। वहीं, केवल 33 हजार 326 मतदाताओं ने अपने नाम शामिल कराने का दावा पेश किया है। मतदाता सूची में भारी पैमाने पर नाम हटाने की प्रवृत्ति ने चुनाव आयोग के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है।