Bihar News : अरिस्टो फार्मा के एमडी भोला शर्मा ने 400 गांवों को लिया गोद, कहा गाँव के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं...
Bihar News : कारोबार के साथ अरिस्टो फार्मा ने गांवों के विकास का बीड़ा उठाया है. इसी कड़ी में कंपनी के एमडी भोला शर्मा ने 400 गांवों को गोद लिया है. कहा की गांवों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है....पढ़िए आगे

PATNA : देश की मशहूर दवा कंपनी अरिस्टो फॉर्मास्यूटिकल आज देश ही नहीं, दुनिया के कई देशों में कारोबार कर रही है। अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश प्रसाद उर्फ भोला बाबू दवा कारोबार के साथ विकास के काम में भी जुटे हैं। वे लगातार बिहार के जहानाबाद, अरवल, नालंदा और नवादा जिले में गांवों के विकास के लिए संकल्पित है। उमेश प्रसाद का कहना है की पहले गांव का विकास होगा। उसके बाद जिला का, उसके बाद बिहार का विकास तब देश का विकास संभव है। गांव का विकास नहीं हुआ तो देश का विकास संभव नहीं है।
कहा की मेरे भाई महेंद्र प्रसाद का सपना था की बिहार के हरेक गांव का विकास होगा। गांवों के विकास से ही मेरे भाई का सपना साकार होगा। यहीं वजह है की उमेश शर्मा अभी तक 400 गांव को गोद लिए हैं। इसमें पेयजल की सुविधा, लाइट की सुविधा, सामुदायिक और कम्युनिटी हॉल, नाली और गली का ढलाई और स्कूल की सुविधा दी जा रही है। वहीँ कंपनी की ओर से किसी व्यक्ति का हाथ पैर कट जाने के बाद 6 लाख रूपये की मदद की जाती है। वही अरिस्टो फार्मा में बिहार के 25 हज़ार युवाओं को हर साल नौकरी देना एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
बताते चलें की अरिस्टो फॉर्मास्यूटिकल की स्थापना बिहार के जहानाबाद में जन्मे महेंद्र प्रसाद या किंग महेंद्र ने थी। वह जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सदस्य भी थे। उनकी अमीरी की बात की जाए तो अपने वक्त में वह देश के सबसे अमीर सांसद हुआ करते थे। हालाँकि उनका बचपन काफी गरीबी में बीता था। उन्होंने पटना कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। बाद में उन्हें नौकरी नहीं मिली तो मुंबई में एक दवा कंपनी से जुड़े। वहां कुछ समय नौकरी के बाद उन्होंने 31 साल की उम्र में अपनी कंपनी बनाई। वही कंपनी आज देश की मशहूर दवा कंपनी अरिस्टो फॉर्मास्यूटिकल के नाम से जानी जाती है।