Bihar crime - बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने गए महिला मजिस्ट्रेट से मारपीट, अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर पटका, कपड़े भी फाड़े

Bihar crime - बस पड़ाव में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने पहुंची महिला मजिस्ट्रेट को विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रणकारियों ने न सिर्फ उनसे मारपीट की, बल्कि उन्हें जमीन पर पटका दिया और कपड़े फाडने की कोशिश की।

Bihar crime - बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने गए महिला मजिस्ट्रे

Patna - भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के बस पड़ाव में हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंची महिला मजिस्ट्रेट व आरा सीओ से मारपीट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है अतिक्रमणकारियों ने न सिर्फ इस कार्रवाई का विरोध किया, बल्कि महिला मजिस्ट्रेट को जमीन पर पटक दिया और उसके कपड़े भी फाड़ दिया। बीच बचाव करने वाले सुरक्षा गार्ड्स पर भी लोगों ने हमला किया। 

महिला सीओ का नाम पल्लवी गुप्ता बताया जा रहा है। इस घटना के बाद कुछ देर तक अपरातफरी मची रही। इसके बावजूद, मौके पर डटी रही सीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते हुए दो मंजिला मकान को गिरवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।

बिना सुरक्षा बल  के पहुंची थी कार्रवाई करने

जानकारी के अनुसार पर्याप्त मात्रा में बिना सुरक्षा बल मिले अंचलाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण स्थल पर चले जाने के बाद उक्त घटना हुई है। मालूम हो कई दिनों से यहां पर तनाव चल रहा था और दबंग अतिक्रमणकारियों ने शनिवार को जेसीबी पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की थी।


Editor's Picks