Rajasthan crime: दोस्त को उधार देना विकलांग व्यक्ति को पड़ा भारी! जान से धोना पड़ा हाथ, आरोपी ने बेदर्दी से उतारा मौत के घाट

राजस्थान के सीकर जिले में एक दोस्त ने उधार दिए रुपए मांगने पर दिव्यांग दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।

 Rajasthan crime: दोस्त को उधार देना विकलांग व्यक्ति को पड़ा
Rajasthan Sikar crime- फोटो : freepik

Rajasthan Sikar crime: राजस्थान के सीकर जिले में श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र के कचियागढ़ गांव में उधार पैसे वापस मांगने पर एक युवक की उसके दोस्त ने हत्या कर दी। दिव्यांग युवक राजेंद्र निठारवाल ने अपने दोस्त अमित कुमार को तीन महीने पहले 9 हजार रुपये उधार दिए थे, जिसे मांगने पर दोनों के बीच विवाद हो गया और इसका अंत राजेंद्र की हत्या के रूप में हुआ।

कैसे बढ़ा विवाद?

थाना प्रभारी विजयसिंह ने बताया कि राजेंद्र ने अपने दोस्त अमित कुमार से उधार दिए 9 हजार रुपये वापस मांगे थे। अमित ने पैसे वापस करने का आश्वासन तो दिया था, लेकिन बार-बार टालने लगा। शनिवार रात को जब राजेंद्र ने अमित से फिर से पैसों की मांग की और उसके घर पहुंचा, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो मारपीट तक बढ़ गई।

हत्या की घटना

विवाद के दौरान, अमित कुमार ने राजेंद्र के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद, अमित ने उसे दीवार से टकराया और बाइक पर गिराकर और चोटें पहुंचाई। जब राजेंद्र बेसुध हो गया, तो अमित ने उसे अपने मकान में घसीटकर और पत्थर से मार-मारकर अधमरा कर दिया। फिर उसे घर के बाहर फेंककर फरार हो गया।

लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया

स्थानीय लोगों ने राजेंद्र को घायल अवस्था में देखा और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

आरोपी की गिरफ्तारी

हत्या के बाद, आरोपी अमित कुमार शहर में दो दिन तक छिपता रहा और आखिरकार पुलिस ने उसे श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, अमित कुमार के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं। वह 2013 में जयपुर में मारपीट और चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है।

दोस्ती और विश्वास के रिश्ते पर गंभीर सवाल

राजस्थान के सीकर में हुई इस घटना ने एक बार फिर दोस्ती और विश्वास के रिश्ते पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजेंद्र निठारवाल की हत्या ने गांव और शहर में शोक की लहर दौड़ा दी है। इस घटना ने यह भी दिखाया कि उधार लेन-देन के विवाद कैसे एक जानलेवा मोड़ ले सकते हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यह घटना हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देती है कि छोटी-छोटी बातों को कैसे बड़े विवाद में बदला जा सकता है।

Editor's Picks