Attack on Bihar Police: पटना पुलिस पर हमला ! अवैध शराब की छापेमारी करने पहुंची थी टीम, गाड़ी के शीशे तोड़े
Attack on Bihar Police: बिहार पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला किया है। मामला राजधानी पटना का है। अवैध शराब मामले में पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी इसी दौरान टीम पर हमला हुआ है।

Attack on Bihar Police: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया है। जानकारी अनुसार पुलिस अवैध शराब की सूचना पर गर्दनीबाग पहुंची थी। जहां शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला किया है। पुलिस के वाहन को भी शराब माफियाओं ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। वहीं थानेदार ने पुलिस पर हमले से इनकार कर दिया है।
पटना पुलिस ने इस मामले में प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि, विगत रात्रि दिनांक 22/23.05.25 को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गर्दनीबाग थानान्तर्गत एक वाहन जिसमें अवैध शराब तस्करी की जा रही है, पेट्रोल पंप के पास खड़ा है। सूचना के सत्यापन हेतु तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर वाहन में सवार शराब तस्कर भागने लगे, जिसका पीछा गश्ती दल द्वारा किया गया। पीछा करने के क्रम में शराब तस्कर अपनी वाहन छोड़कर भाग गये। उक्त वाहन की तलाशी ली गई जिसमें करीब 553 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ।
पुलिस ने आगे कहा कि, पीछा करने के क्रम में संकीर्ण गलियों से गुजरते समय पुलिस वाहन को हल्की क्षति पहुंची। वाहन में स्क्रेच आया तथा पीछे मुड़ने के दौरान शीशा टूट गया। वहीं पुलिस पर हमले की खबर को पटना पुलिस ने खंडन किया है।