Bakhtiyarpur-Mokma Four Lane: बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन की साइड स्लोप धंसी, सड़क में दरारें, सीएम नीतीश ने इसी साल किया था उद्घाटन
Bakhtiyarpur-Mokma Four Lane: बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन की साइड स्लोप धंस गई है, सड़कों में दरार आ गई है जिससे कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है...

Bakhtiyarpur-Mokma Four Lane: बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन निर्माण को लेकर गंभीर अनियमितताओं की तस्वीरें सामने आई हैं। एक किलोमीटर के दायरे में कई स्थानों पर साइड स्लोप धंस गया है और मोटी दरारें पड़ गई हैं जिससे सड़क की सतह भी प्रभावित हुई है। बख्तियारपुर के रानीसराय के पास पुल के एक लेन पर निर्माण कार्य अभी जारी है, लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की बात सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर आक्रोश है।
भ्रष्टाचार के आरोप
रानीसराय पंचायत के उप मुखिया शशि भूषण कुमार ने फोरलेन निर्माण कार्य में सीएनसी कंपनी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि साइड स्लोप में इतनी खराब गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है कि एक बाइक गुजरने से भी वहां दरारें पड़ रही हैं। उन्होंने आशंका जताई कि इस स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उप मुखिया ने साइड स्लोप की तकनीकी जांच कराने की मांग की है और बताया कि पहले भी कंपनी के कर्मियों को इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
कंपनी से नहीं मिला कोई जवाब
फोरलेन निर्माण कार्य की निगरानी कर रही कंपनी के एसजीएम और इंजीनियर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बताया गया कि एसजीएम छुट्टी पर हैं और इंजीनियर निर्माण स्थल पर मौजूद नहीं थे। मौके पर मौजूद राजीव नामक एक कर्मचारी ने किसी भी अधिकारी का संपर्क नंबर देने से इनकार कर दिया।
ठेकेदार जाएंगे जेल
भाजपा नेता और बख्तियारपुर के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने निर्माण कार्य में लापरवाही को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार दोषियों को बख्शने वाली नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, कि इंजीनियर और ठेकेदार जेल भेजे जाएंगे, उनका लाइसेंस रद्द होगा और पूरे मामले में जवाबदेही तय की जाएगी।