Bihar School News : बाल्डविन एकेडमी ने स्नातक दिवस समारोह का किया आयोजन, नन्हें मुन्ने बच्चों ने बिखेरा जलवा, इन छात्रों को किया गया सम्मानित

Bihar School News : पटना के बाल्डविन एकेडमी में स्नातक दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने जमकर धमाल मचाया. इस मौके पर कई छात्रों को सम्मानित किया गया...पढ़िए आगे

Bihar School News : बाल्डविन एकेडमी ने स्नातक दिवस समारोह का
बच्चों ने मचाया धमाल - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बाल्डविन एकेडमी धवलपुरा की ओर से स्नातक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अच्छे परिधान पहने और संगीत नृत्य और नाटक का प्रदर्शन किया। जिन्हें मौके पर मौजूद सभी लोगों ने सराहा। वहीँ स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव रंजन सिंह ने अपने दीक्षांत भाषण में स्नातकों को उनकी उपलब्धियां के लिए बधाई दी। साथ ही शिक्षकों को शिक्षा और अन्य सह पाठयक्रम गतिविधियों के लिए उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। स्नातक समारोह की शुरुआत प्री प्राइमरी के नन्हे बच्चों के स्नातक वस्त्र और टोपी पहने मंच पर चलने से हुई। 

प्रधानाचार्य ने छात्रों को स्नातक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चे अपने स्नातक वस्त्र और टोपी में बहुत सुंदर लग रहे थे। वहीँ यूकेजी के छात्रों ने अपने औपचारिक परिधान में तैयार अपने स्नातक प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उनकी मेहनत और समर्पण के लिए उनको सम्मानित किया गया। श्रेयांशी राय और आदित्य श्री ने छात्र ऑफ द ईयर अवार्ड प्राप्त किया। जबकि आयशा तहसील और कार्तिक कृष्ण ने डांसिंग स्टार अवार्ड प्राप्त किया। कुणाल कुमार और अभिराज कुमार को अकादमी में स्टार परफॉर्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अद्वैत सिंह और अनु नेहा श्री ने अमेजिंग आर्टिस्ट अवार्ड जीता। जबकि कश्मीर कीर्ति और अंशिका गुप्ता को एक्सीलेंट स्पीकर अवार्ड मिला। प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव रंजन सिंह ने छात्रों और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी। 

कहा की आज हमारे युवा स्नातक दिवस की शैक्षणिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण दिन है। हम उनकी उपलब्धियां पर गर्व करते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। समारोह का समापन एक फोटो सत्र के साथ हुआ।  जहां स्नातकों को उनके माता-पिता शिक्षकों और स्कूल पर शासको के साथ चित्र खींचा गया। स्नातक समारोह कार्यक्रम का समापन कविता प्रसाद और विनोद के प्रेरक संदेश एवं धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।  यह न केवल नन्हें मुन्नों के लिए बल्कि माता-पिता और गुरुओं के लिए भी एक खुशी और यादगार दिन था।  क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को स्नातक सम्मान प्राप्त करते हुए देखा।  

Editor's Picks