बापू परीक्षा परिसर आने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर; अब न जाम का झंझट, न सड़क पार करने का डर, समिति ने तैयार किया यह 'मास्टर प्लान'!
पटना के बापू परीक्षा परिसर में 38 करोड़ की लागत से बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग और फुट ओवर ब्रिज। जाम से मिलेगी मुक्ति, परीक्षार्थी अब सुरक्षित सड़क पार कर सकेंगे।
Patna - देश के सबसे बड़े परीक्षा भवन "बापू परीक्षा परिसर" में आने वाले परीक्षार्थियों और अभिभावकों के वाहनों की सुगम पार्किंग के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक महत्वपूर्ण पहल की है । समिति के अध्यक्ष श्री आनन्द किशोर ने बताया कि कुम्हार स्थित धनुकी मोड़ के पास लगभग 0.60 एकड़ (2,429.52 वर्ग मीटर) क्षेत्र को मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण हेतु चिन्हित किया गया है । यह पार्किंग भवन निर्माण विभाग के माध्यम से लगभग 38.60 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी ।
बेसमेंट और तीन मंजिला पार्किंग की सुविधा
इस मल्टीलेवल पार्किंग का ढांचा बेहद आधुनिक और क्षमतावान होगा। इसमें बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अतिरिक्त तीन अन्य तल पार्किंग के लिए उपलब्ध रहेंगे । इस भवन में एक साथ बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों और कारों को पार्क किया जा सकेगा । पार्किंग के निर्माण से पूर्व, चिन्हित स्थल का उपयोग अस्थाई पार्किंग के लिए किया जा सकता है, जिससे अभी से ही जाम की समस्या में सुधार होगा ।
अत्याधुनिक तकनीक और सोलर एनर्जी से लैस
नई पार्किंग को भविष्य की जरूरतों और सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। पूरी पार्किंग में बाधा मुक्त आवाजाही (Barrier Free Movement) सुनिश्चित करने के लिए 'टैक्टाइल फ्लोरिंग' की जाएगी । सुरक्षा के लिए इसमें उन्नत सेंसर के साथ-साथ 'फायर अलार्म' और 'डिटेक्शन सिस्टम' की व्यवस्था रहेगी । खास बात यह है कि इस पार्किंग की छत पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी भी निभाई जा सकेगी ।
व्यस्त सड़कों से सुरक्षा के लिए बनेगा फुट ओवर ब्रिज (FOB)
बापू परीक्षा परिसर के पास व्यस्त सड़कों को सुरक्षित तरीके से पार करने के लिए 4.46 करोड़ रुपये की लागत से एक फुट ओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण कराया जाएगा । धनुकी मोड़ के पास बनने वाले इस ब्रिज से परीक्षार्थी, अभिभावक और कर्मचारी बिना किसी खतरे के सड़क पार कर सकेंगे । पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए निविदा प्रकाशित कर दी है और एजेंसी चयन के बाद इसे छह माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ।
पार्किंग से सीधे परीक्षा केंद्र तक सुगम रास्ता
इस पूरी योजना का उद्देश्य पार्किंग और आवाजाही को आपस में जोड़ना है। मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद परीक्षार्थियों को व्यस्त सड़क पार करते समय किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसी उद्देश्य से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी उसी क्षेत्र में किया जा रहा है । इससे न केवल दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा, बल्कि परीक्षा के समय लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से भी क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी ।
एक साथ हजारों परीक्षार्थियों की क्षमता वाला केंद्र
बापू परीक्षा परिसर अपनी विशाल क्षमता के लिए जाना जाता है। यहाँ ब्लॉक A और B में ऑफलाइन परीक्षाओं को हाइब्रिड मोड में बदलते हुए लगभग 7,500 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था प्रस्तावित है, जबकि ब्लॉक C में लगभग 3,000 विद्यार्थी एक साथ बैठकर ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं । इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने की स्थिति में सुगम पार्किंग और फुट ओवर ब्रिज की व्यवस्था अनिवार्य थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है ।
रिपोर्ट - अभिजित कुमार