भोजपुरी सिंगर ने एक्टर बॉयफ्रेंड पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
Patna - पटना में एक 31 वर्षीय भोजपुरी गायिका ने अपने बॉयफ्रेंड और भोजपुरी एक्टर अमरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ यौन शोषण और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। गायिका का कहना है कि वह रोहतास के रहने वाले एक्टर अमरेंद्र प्रताप सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। अमरेंद्र ने उनसे शादी का वादा किया और इसी भरोसे पर दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने। जब गायिका ने शादी के लिए दबाव डालना शुरू किया, तो अमरेंद्र टालमटोल करने लगा, जिसके बाद सिंगर ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी।
पटना जंक्शन पर मारा था थप्पड़
पीड़िता के अनुसार, अमरेंद्र का व्यवहार हिंसक और अपमानजनक हो गया। उसने गायिका को शारीरिक और मानसिक रूप से टॉर्चर करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अमरेंद्र जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करता था और एक बार तो उसने पटना जंक्शन पर सरेआम थप्पड़ भी मारा था।
पांच साल पहले हुई मुलाकात
दोनों की मुलाकात पांच साल पहले हुई थी, जब वे एक साथ स्टेज शो किया करते थे और उनके 12 से अधिक एल्बम भी आ चुके हैं। इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं और वे लिव-इन में रहने लगे, लेकिन शादी का दबाव बनते ही रिश्ते में कड़वाहट आ गई।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने अमरेंद्र को अपने पास नहीं आने दिया, तो वह उसे प्रताड़ित करने लगा और उसे दूसरे शहर जाने से रोकता था। एक बार जब वह अपने घर गुवाहाटी जाने के लिए पटना जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने पहुंची, तो अमरेंद्र वहां पहुंच गया और उसे रोकने की कोशिश की। जब गायिका ने इनकार कर दिया, तो एक्टर ने सबके सामने उसे थप्पड़ मारा और उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
जान से मारने की दी धमकी
सिंगर का आरोप है कि अमरेंद्र लगातार उसे परेशान कर रहा था और कई बार हद पार कर दी थी, खासकर इस साल 15 अप्रैल, 21 जून और 18 जुलाई को उसका व्यवहार अत्यधिक उग्र था। पीड़िता ने यह भी कहा है कि अमरेंद्र ने उसे जान से मारने की धमकी दी है और उसकी जिंदगी बर्बाद कर देने की बात कही है, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है।
महिला थाने ने नहीं की कार्रवाई
शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़िता को कई बार संघर्ष करना पड़ा। उसने 21 जून को पटना के महिला थाना में आवेदन दिया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, उसने 26 अगस्त को SC/ST थाने और 30 अगस्त को पटना SSP के ऑफिस में लिखित शिकायत दी, लेकिन तब भी मामला दर्ज नहीं किया गया। अंततः, पीड़िता को न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
फिलहाल, कोर्ट के आदेश के बाद पटना के SC/ST थाने में एक्टर अमरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। SC/ST थानेदार राजकुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कोर्ट में दिए गए परिवाद के आधार पर केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।