Bihar Pension:बिहार में 1.12 करोड़ खातों में 1100 रुपये, कल पेंशन ट्रांसफर का बड़ा ऐलान, चुनावी साल में नीतीश सरकार का बड़ा दांव

Bihar Pension: नीतीश सरकार ने चुनावी साल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की मासिक राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी थी। इस बढ़ी हुई पेंशन की यह दूसरी किस्त 10 अगस्होत को जारी होगी...

 pension transfer
बिहार में 1.12 करोड़ खातों में 1100 रुपये,- फोटो : social Media

Bihar Pension: बिहार की सियासी फिज़ाओं में इस रविवार एक नया रंग घुलने वाला है। तारीख-  10 अगस्त, और जगह  पूरे बिहार का नक्शा। सुबह-सुबह ही राज्य के 1 करोड़ से ज़्यादा लाभार्थियों के बैंक खातों में मोबाइल की ‘पिंग’ और पासबुक में ताज़ा एंट्री के साथ 1100-1100 रुपये का स्वागत होगा।

नीतीश सरकार ने चुनावी साल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की मासिक राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी थी। इस बढ़ी हुई पेंशन की यह दूसरी किस्त होगी, जो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर  के ज़रिए भेजी जाएगी। विधवा महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांगजन  जिनकी रोज़ी-रोटी के सहारे में यह पेंशन अहम है  इस बार एकमुश्त लगभग 1247.34 करोड़ रुपये की राशि का लाभ उठाएंगे।

आंकड़े चौंकाने वाले हैं -1,12,18,845 लाभुक, एक क्लिक, और करोड़ों की रकम सीधे बैंक खातों में। लेकिन इस बार सरकार केवल रकम भेजकर चुप नहीं रहेगी, बल्कि इसे एक जन-उत्सव का रूप देने जा रही है।

राज्य के हर ज़िले से लेकर पंचायत तक शिविरों का आयोजन होगा। हर पंचायत में करीब 500 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का लक्ष्य है। सिर्फ पंचायत ही नहीं  हर आंगनबाड़ी केंद्र, प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर भी अलग-अलग शिविर लगेंगे, जहां सरकारी अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

समाज कल्याण विभाग इस कार्यक्रम को चुनावी साल की वेल-प्लान्ड इवेंट स्ट्रैटेजी की तरह तैयार कर रहा है। लक्ष्य है — एक करोड़ से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ना, ताकि पेंशन योजना की ‘उदारता’ जनता की नज़र में और गहरी छाप छोड़े।

याद दिला दें, इस बढ़ी हुई पेंशन की पहली किस्त 11 जुलाई को जारी की गई थी। उस समय राज्यभर में लगाए गए शिविरों में लगभग 76 लाख लोग शामिल हुए थे। इस बार यह आंकड़ा और बड़ा होने की उम्मीद है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत बिहार में कुल छह प्रकार की पेंशन दी जाती है —

वृद्धजन पेंशन योजना

विधवा पेंशन योजना

दिव्यांगजन पेंशन योजना

बिहार दिव्यांगजन पेंशन योजना

लक्ष्मीबाई पेंशन योजना

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

इन योजनाओं के ज़रिए न केवल आर्थिक सहारा मिलता है, बल्कि सरकार के ‘कल्याणकारी’ चेहरे को भी मज़बूती मिलती है। और जब यह सब चुनावी मौसम में हो, तो राजनीति की नब्ज़ पहचानने वाले इसे महज़ सामाजिक सेवा नहीं, बल्कि रणनीतिक निवेश भी मानते हैं।10 अगस्त का दिन सिर्फ बैंक खातों की रसीद में दर्ज नहीं होगा, बल्कि बिहार की सियासी डायरी में भी एक बड़े पन्ने पर लिखा जाएगा  कि कैसे एक क्लिक से करोड़ों दिलों में कर्ज़दार एहसास पैदा किया जा सकता है।