Bihar Politics: बिहार बीजेपी का दिल्ली में अहम बैठक आज, दोनों डिप्टी सीएम सहित ये नेता होंगे शामिल, सीट बंटवारे को लेकर होगा बड़ा फैसला

Bihar Politics: बिहार बीजेपी की अहम बैठक आज दिल्ली में होनी है। गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज अहम फैसला लिया जाएगा।

बीजेपी
बिहार बीजेपी की बैठक- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा से पहले सियासी हलचल तेज  है। इसी बीच आज दिल्ली में बिहार बीजेपी का अहम बैठक होनी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित तमाम नेता शामिल होंगे। इस बैठक में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे पर फाइनल चर्चा होगी।

बीजेपी-जेडीयू के बीच भी तनातनी

बीजेपी और जेडीयू के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर खींचतान है। 2020 में जेडीयू ने 115 और बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार बीजेपी 110 से 115 सीटों पर लड़ना चाहती है, जबकि जेडीयू बड़े भाई की भूमिका बरकरार रखना चाहती है। ऐसे में जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के लिए भी सीट निकालना बीजेपी के लिए चुनौती है।

एलजेपी(रा) की बड़ी मांग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष  चिराग पासवान ने इस बार 40 सीटों की मांग रखी है। 2015 में एलजेपी ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि 2020 में एनडीए से अलग होकर 137 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। चिराग पासवान के सांसद का कहना है कि सीटों का बंटवारा सम्मानजनक होना चाहिए। हाल ही में पार्टी सांसद अरुण भारती ने तो 47 से 135 सीटों की मांग कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

बैठक में शामिल होंगे ये बड़े नेता

दिल्ली में होने वाली इस बैठक में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है।

मोदी का मिशन बिहार 

बैठक से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार पर फोकस कर चुके हैं। 2 सितंबर को उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया। वहीं, 15 सितंबर को वह पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने बिहार आएंगे। यह संकेत है कि बीजेपी केवल दिल्ली में रणनीति नहीं बना रही, बल्कि जमीनी स्तर पर भी तैयारी में जुट गई है।