LATEST NEWS

Bihar Cabinet : नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले बिहार बीजेपी की बड़ी बैठक शुरु, भाजपा कोटे से मंत्री बनने वाले 7 विधायक पहुंचे दफ्तर, जानिए क्या कहा.?

Bihar Cabinet : आज शाम 4 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने वाला है। कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार बीजेपी के दफ्तर में बड़ी बैठक हो रही है.

 Bihar BJP meeting
Bihar BJP meeting - फोटो : reporter

Bihar Cabinet : बिहार में आज सीएम नीतीश के मंत्रीमंडल का विस्तार होना है। बीजेपी कोटे से 7 विधायक आज मंत्री बनेंगे। शाम 4 बजे से मंत्रीमंडल का विस्तार शुरु होगा। वहीं इसके पहले बिहार बीजेपी की बड़ी बैठक शुरु हो गई है। बैठक बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े की मौजूदगी में हो रही है। बैठक के लिए सभी विधायक पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं। वहीं पार्टी दफ्तर पहुंचने से पहले मंत्री बनने वाले विधायकों ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही अपने इस्तीफे को लेकर दिलीप जायसवाल ने भी बड़ा बयान दिया है। बता दें कि दिलीप जायसवाल ने आज भूमि और राजस्व विभाग मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। 

दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान 

अपने इस्तीफे को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, मैंने राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेजा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक सिद्धांत है एक व्यक्ति एक पद और केंद्र में मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के नेतृत्व करने का मौका मुझे दिया है और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास कर रहा हूं। आज मैंने इसी भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत के अनुरूप एक पद से राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने बताया कि बीजेपी से सात मंत्री बनाए जा रहे हैं वहीं कौन-कौन मंत्री बनाए जा रहे हैं इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा यह मुख्यमंत्री की जानकारी में होती है।

बीजेपी के 7 मंत्री बनें

जानकारी अनुसार बीजेपी के 7 मंत्री बनाए जाएंगे। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं में रीगा (सीतामढ़ी) से विधायक मोतीलाल प्रसाद हैं जो वैश्य समाज से आते हैं. सिकटी (अररिया) से भाजपा विधायक विजय मंडल  हैं जो अति पिछड़ा समाज में केवट जाति से हैं. वहीं साहेबगंज से विधायक राजू सिंह भी मंत्री बनेंगे. वे राजपूत जाति से हैं. अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू को भी मंत्री बनाया जाएगा. वे कुर्मी जाति से हैं और हाल ही में पटना में कुर्मी समाज की एक बड़ी रैली की थी. जाले से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को फिर से मंत्री बनाया जाएगा. वे भूमिहार जाति से आते हैं और पहले भी मंत्री रह चुके हैं. इसी तरह संजय सरावगी दरभंगा से विधायक हैं. वे मारवाड़ी समुदाय से हैं. सुनील कुमार भाजपा की टिकट पर बिहारशरीफ से निर्वाचित हुए थे. वे कोयरी जाति से आते हैं। 

बीजेपी विधायक पहुंचे पार्टी दफ्तर 

बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के बिहार शरीफ विधायक सुनील कुमार पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां सुनील कुमार ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे। जो शीर्ष नेतृत्व है अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सबको हम धन्यवाद देते हैं। पांच बार हम विधायक बने हैं पार्टी कार्यालय से मुझे फोन आया था। वहीं बीजेपी कार्यालय बीजेपी के विधायक विजय मंडल पहुंचे। विजय मंडल ने कहा हम लोगों को भाजपा कार्यालय बुलाया गया है। बीजेपी की बैठक में हम लोग पहुंचे हैं। बैठक से निकलने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी। वही मंत्री पद मिलने के सवाल पर विजय मंडल ने कहा कि पद मिलता है यह संभालने के लिए मंत्री पद की शपथ लेने के सवाल पर बोलने से  विजय मंडल बचते रहे ।

बीजेपी दफ्तर में बैठक शुरु 

वहीं विधायक जीवेश मिश्रा और विधायक राजू सिंह पार्टी कार्यालय बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। राजू सिंह ने कहा कि आप लोग से सुनी थी पार्टी ने बैठक बुला लिया बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। वही जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर कहा कि यह बाद की बात है। जीवेश मिश्रा ने कहा पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह सर आंखों पर होगा। पार्टी अभी बैठक के लिए बुलाई है बैठक में शामिल होने के लिए हम लोग पहुंचे हैं। भाजपा विधायक कृष्ण कुमार बंटू भी पार्टी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्टी में बैठक के लिए बुलाया गया है। बैठक के बाद तमाम बातें तय की जाएंगे। उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है पार्टी तरफ से फोन भी नहीं आया है वहीं पद मिलने के सवाल पर कहा कि बैठक के बाद तय होगा।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट

Editor's Picks