Bihar Board 12th Result 2025 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) किसी भी दिन अब रिजल्ट जारी कर सकती है. सूत्रों के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. बता दें कि 1 से 15 फरवरी 2025 तक बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस वर्ष बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में कुल 1292313 उम्मीदवार शामिल हुए थे. अब इन सभी को बेसब्री से अपने रिजल्ट के जारी होने का इंतज़ार है. बिहार बोर्ड पिछले कुछ वर्षो से हर साल सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन और सबसे जल्दी रिजल्ट देने का रिकॉर्ड कायम करता आ रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सूत्रों का कहना है कि 24 मार्च के बाद किसी भी इंटर का रिजल्ट जारी हो सकता है.
बिहार बोर्ड परीक्षा 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “Bihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें.
सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.
बिहार बोर्ड में रिजल्ट से पहले टॉपर्स का होता है वेरिफिकेशन
बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करती है. इसमें बोर्ड के अधिकारियों द्वारा टॉपर्स लिस्ट में शामिल होने वाले छात्रों का इंटरव्यू और फिर से टेस्ट लिया जाता है. टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया लंबी होती है. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या शामिल है-
बिहार बोर्ड टॉपर्स वेरिफिकेशन में सबसे पहले छात्र के कॉपी की फिर से जांच होती है.
कॉपी चेक होने के बाद टॉपर्स का इंटरव्यू होता है.
इंटरव्यू में पेपर के कुछ मौखित रूप से पूछे जाते हैं.
टॉपर्स वेरिफिकेशन के दौरान कुछ सवालों को हल करने को भी कहा जाता है.
वेरिफिकेशन के लिए शामिल होने वाले छात्रों के जवाब और परफॉर्मेंस के आधार पर ही अंक निर्धारित होता है.