अंधे..बहरे और गूंगे...कौन हैं रामभद्राचार्य, पप्पू यादव का सनातन को लेकर विवादित बयान, कांग्रेस की डुबोएंगे लुटिया?
Bihar Politics: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को लेकर कई विवादित बयान दिया है। पप्पू यादव ने रामभद्राचार्य को लेकर अंधा, काना, बहरा,गूंगा,अर्द, अद्रा और अदरक जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है....
Bihar Politics: रामभद्राचार्य कौन है हमको नहीं पता है...ये अंधा, काना, बहरा,गूंगा ये सब जो है ना इन सबका इलाज अंबेडकरवादी विचारों से होगी। ये कहा है पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का है। पप्पू यादव अपने ऊल जलूल बयानों से आए दिन विरोध का सामना करते हैं। पप्पू यादव बयान देने के समय क्या कह जाते हैं शायद वो भी नहीं सुनते। कभी सनातम धर्म तो कभी सनातम धर्म के अनुयायियों को लेकर कथित तौर पर विवादित बयान देते रहे हैं। एक बार फिर पप्पू यादव ने रामभद्राचार्य को लेकर ना सिर्फ विवादित बयान दिया है बल्कि उनके नेत्रहीन होने का भी उपहास उड़ाया है।
पप्पू यादव के विवादित बोल
पप्पू यादव के बयान का व्यापक तौर पर विरोध हो रहा है। एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने इन बातों को कही है। पप्पू यादव ने कहा कि, "रामभद्राचार्य कौन है हमको नहीं पता है...ये अंधा, काना, बहरा,गूंगा ये सब जो है ना इन सबका इलाज अंबेडकरवादी विचारों से होगी"। अंबेडकर हमारे पहले ही कह चुके हैं कि हम वासुदेव कुटुंब और सनातन वाले लोग हैं, हम धार्मिक वाले लोग नहीं है। और यह शंकराचार्य ये रामभद्रा से हम आग्रह करेंगे कि आप लोग जो आए हैं..आर्य हैं, आप लोग विदेशी हैं।
यमुना के गंदे पानी में डूबा देना चाहिए
वहीं सोनिया गांधी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि सोनिया गांधी इस देश की बहू हैं, इस देश की माँ हैं। ये जो कौन रामभद्र, अर्द, अद्रा और अदरक है ये लोग सोनिया गांधी के निचले पसांग भी नहीं हैं। इनको महिलाओं का अपमान करना इनके संस्कार है और ऐसे लोगों को यमुना के गंदे पानी में डूबा देना चाहिए ये लोग इसी के लायक हैं। पप्पू यादव के इस बयान का विरोध जारी है। जगद्गुरु को लेकर पप्पू यादव के इस टिप्पणी से बवाल मचा हुआ है।
सोनिया गांधी को लेकर की थी टिप्पणी
गौरतलब हो कि हाल ही में चित्रकूट के एक कार्यक्रम में रामभद्राचार्य ने कहा था कि एससी/एसटी एक्ट खत्म कर देना चाहिए। वेदों में अवर्ण या सवर्ण का कोई उल्लेख नहीं है, और जाति आधारित आरक्षण की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को लेकर कहा कि “वह भारतीय नहीं हैं।”