LATEST NEWS

Bihar Budget 2025 : बिहार पुलिस की सुविधाओं के लिए सदन में माले विधायक ने सरकार को घेरा, टालमटोल करने लगे नीतीश के मंत्री, जानिए फिर क्या हुआ....

Bihar Budget 2025 : सदन में बिहार पुलिस को शहरी भत्ता देने के लिए माले विधायक ने सवाल खड़ा किया तो नीतीश के मंत्री टालमटोल करने लगे।

बजट सत्र
CPIML MLA surrounded the government- फोटो : news4nation

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानसभा का बजट सत्र का आज सातवां दिन है। सातवें दिन माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने बिहार पुलिस के लिए एक बड़ी मांग की है। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि हमने सवाल किया कि राज्य में जो अन्य राज्यकर्मी शहर में रहते हैं तो उन्हें अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलता है लेकिन क्या जो पुलिसकर्मी पटना, दानापुर में रहते हैं उन्हें महंगाई भत्ता मिलता है। माले विधायक ने कहा कि इसपर सरकार को सीधा जवाब देना चाहिए कि नहीं मिलता है लेकिन सरकार के अधिकारी जवाब देने में बाजीगरी दिखाते हैं। 

माले विधायक ने किया सवाल

माले विधायक ने कहा कि, जवाब में एक चिठ्ठी का हवाला देते हुए लिखा गया है कि, पुलिस वालों को महंगाई भत्ता देने का आदेश भेजा गया है, लेकिन अब तक यह लागू क्यों नहीं हुआ है। माले विधायक के इस सवाल पर सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि आदेश दिया गया है जल्द लागू हो जाएगा। माले विधायक ने इस पर मंत्री को टोकते हुए कहा कि, पिछले साल जून में आपने आदेश दिया है और फरवरी 2025 तक ये लागू नहीं हुआ है।

टालमटोल करने लगे मंत्री जी 

माले विधायक ने सरकार से जोर देते हुए पूछा कि आपका आदेश इतने महीनों में लागू नहीं हुआ है तो क्या आप उस अधिकारी पर कार्रवाई करेंगे। जिसपर मंत्री ने कहा कि आदेश दिया गया है अगर आदेश लागू नहीं होता है तब ना कार्रवाई होगा। ऐसे ही कार्रवाई नहीं होगा। माले विधायक ने कहा कि लंबे समय से बिहार पुलिस को शहरी भत्ता नहीं मिलता है। जब सरकार ने 2024 में आदेश दिया लेकिन 6 महीने में लागू नहीं हुआ । अधिकारियों को 15 दिन में लागू करना चाहिए। वहीं इस पर मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। अगर लागू नहीं होता है तो कार्रवाई होगा। 

Editor's Picks