LATEST NEWS

Bihar Budget 2025: बिहार विधान परिषद में आउटसोर्सिंग जॉब में आरक्षण के लिए विपक्ष का हंमगा, राबड़ी देवी भाई सुनील सिंह के साथ जमकर लगा रही नारे

Bihar Budget 2025: बिहार विधान परिषद में आउटसोर्सिंग जॉब में आरक्षण के लिए विपक्ष जोरदार हंगामा कर रही है।

बिहार विधानसभा
reservation in outsourcing jobs- फोटो : reporter

Bihar Budget 2025:  बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही शुरु हो गई है। सदन के बाहर विपक्ष जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार विधान परिषद के पोर्टिको के बाहर विपक्ष के कई विधान पार्षद हंगामा कर रहे हैं और आउटसोर्सिंग में आरक्षण लागू करने की मांग उठा रहे हैं। इसके अलावा, वे कई अन्य मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और राजद एमएलसी सुनील सिंह भी पोर्टिको के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता बीते दिन बहाल की गई। जिसके बाद से वो सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। आउटसोर्सिंग में आरक्षण लागू करने को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। वहीं बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष हंगामा कर रहे है। हाथों में पोस्टर लेकर सदन के गेट पर विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी औऱ राजद एमएलसी सुनील सिंह हंगामा कर रहे हैं। 

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट 

Editor's Picks