Bihar Budget 2025 : बिहार विधानमंडल में गुरुवार को बजट सत्र का 13वां दिन है। आज पांच विभागों स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन और एक अन्य विभाग का बजट सदन में पेश किया जाएगा। प्रभारी मंत्री बजट को पटल पर रखेंगे, जिसे सेकेंड हाफ में पास कराया जाएगा। वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार है।
लालू यादव से ED की पूछताछ पर हंगामे के आसार
वहीं सत्तारूढ़ दल के सदस्य लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ का मुद्दा सदन में उठा सकते हैं। इसे लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक होने की संभावना है। बीते दिन ईडी से लालू यादव से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी। साथ ही विपक्ष गिरती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
तेजस्वी ने ईडी पर बोला हमला
बीते दिन तेजस्वी यादव ने ईडी की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ सारी एजेंसियों को एक ही काम मिला है लालू परिवार पर कार्रवाई करने का। उन्होंने कहा कि, पूछताछ के लिए बुलाया जाता है हमलोग जाते हैं इससे कोई फर्क पड़ता है। कितनी बार आयकर विभाग और ईडी पूछताछ के लिए बुला लिया है ये तो अब किसी को याद भी नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि वो राजनीति में हैं इसी कारण से उनपर कार्रवाई की जा रही है।
ऊर्जा मंत्री ने किया बिजली दर में कटौती का ऐलान
बीते दिन सदन में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बजट पर चर्चा के दौरान ऐलान किया कि 1 अप्रैल से बिजली उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। इसके बाद सदन ने ऊर्जा विभाग का 13,484 करोड़ रुपये का बजट पारित किया।
नीतीश और तेजस्वी की इशारों में बात
बजट सत्र के 12वें दिन यानी बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच इशारों में मज़ाकिया बातचीत हुई। नीतीश ने अपने गाल पर हाथ फेरते हुए तेजस्वी से इशारे में पूछा – "दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो?" मुख्यमंत्री का इशारा देखकर तेजस्वी मुस्कुरा उठे। उनके बीच हुई इस इशारेबाजी को देखकर मंत्री विजय चौधरी भी हंसते नजर आए। यह पहली बार नहीं था जब नीतीश और तेजस्वी ने इशारों में बातचीत की हो। 3 मार्च को बजट सत्र के दौरान भी दोनों के बीच मज़ाक हुआ था।
सदन में तेजस्वी और मंत्री के बीच नोकझोंक
बुधवार को सदन में हाजीपुर में सड़क निर्माण को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के बीच हल्की बहस हो गई। इस दौरान स्पीकर नंद किशोर यादव ने मज़ाकिया लहजे में तेजस्वी से कहा कि "अच्छा है, पटना में रहते हो, वहां रहते तो लड़ लेते।" स्पीकर की यह टिप्पणी सुनकर तेजस्वी हंसने लगे और जवाब दिया कि "हाजीपुर में रोड रहेगा, तब न वहां के लोग पटना आएंगे।" तेजस्वी की इस टिप्पणी पर सदन में ठहाके गूंज उठे। वहीं आज सदन में हंगामे के आसार है। विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है।