Bihar Budget 2025 : बजट सत्र का 15वां दिन आज, फिर लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर घिरेगी नीतीश सरकार, राष्ट्रगान के अपमान को लेकर भी विपक्ष करेगा बवाल
Bihar Budget 2025 : बिहार बजट सत्र का आज 15वां दिन है। आज सदन में विपक्ष सरकार को घेरेगा। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्ष आज सदन में जोरदार हंगामा कर सकता है।

Bihar Budget 2025 : बिहार विधान मंडल का आज 15वां दिन है। 15वें दिन सदन में एक बार फिर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार को विपक्ष घेरेगा। 14वें दिन सदन की कार्यवाही मात्र 22 मिनट ही चली थी। सीएम नीतीश पर विपक्ष के द्वारा राष्ट्गान के अपमान का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा। विपक्ष ने ना सिर्फ सीएम से मांफी मांगने की मांग की बल्कि यह भी कहा कि सीएम खुद इस्तीफा दे दें। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी सीएम के खिलाफ जमकर नारे बाजी है। वहीं अब आज भी सदन में विपक्ष जमकर हंगामा कर सकता है।
आज सरकार को घेरेगा विपक्ष
दरअसल, बिहार विधान मंडल में सोमवार को एक बार फिर लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा छाया रहेगा। विपक्ष, राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। हाल ही में पटना में दिनदहाड़े एक निजी अस्पताल की संचालिका की हत्या का मामला सदन में गूंज सकता है। वैशाली में एनआरआई की दिनदहाड़े मौत मामले में भी विपक्ष सरकार को घेरेगा। बजट सत्र के दौरान विपक्ष लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है।
विधानसभा और परिषद की कार्यवाही
आज विधानसभा में ध्यानाकर्षण के तहत जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों पर चर्चा होगी। इन विभागों की ओर से सवालों के जवाब दिए जाएंगे। वहीं, बिहार विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के अलावा 2025 के बजट, बाल कल्याण बजट, जेंडर बजट और हरित बजट की पुस्तिका पेश की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के वार्ड पार्षदों के मानदेय में वृद्धि को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।
विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग
सदन में विश्वविद्यालयों में हुई वित्तीय अनियमितताओं की दोबारा जांच कराने की मांग उठ सकती है। इसके अलावा, राज्य के अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के समान वेतनमान देने को लेकर भी सरकार अपना पक्ष रखेगी। मालूम हो कि, शुक्रवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के अपमान का मामला गरमाया था। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था। RJD ने कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की थी। सदन के बाहर पोर्टिको में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हाथ में बैनर लिए खड़े नजर आए थे।