Bihar Budget 2025 : बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही शुरु हो गई है। सदन के बाहर विपक्ष जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। विपक्ष के प्रदर्शन के बीच सीएम नीतीश सदन पहुंचे हैं. वहीं सीएम नीतीश को देख विपक्ष नेताओं ने जमकर नारे बाजी की। विपक्ष के नेता कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को घेर रहे हैं। विधानसभा के गेट पर विपक्ष के नेता प्रदर्शन कर रहे थे तभी वहां सीएम नीतीश पहुंच गए। विधायकों ने पोस्टर लेकर सीएम को दिखाने लगे, वहीं सीएम नीतीश मुसकुराते हुए आगे बढ़ गए।
सात विभागों का पेश होगा बजट
सदन में आज सात विभागों का बजट पेश किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग और खेल विभाग के मंत्री सदन में अपने-अपने विभागों का बजट पेश करेंगे। वहीं सदन में आज स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। 130 सवालों का चयन किया गया है, जिनका जवाब संबंधित विभागों के मंत्री देंगे।
विपक्ष फिर कर सकता है हंगामा
विपक्ष की ओर से आज भी हंगामे के आसार हैं। राजद और भाकपा माले के विधायक सदन के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं। बजट सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा है और आज भी सदन में तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है। विपक्ष हर दिन सरकार को अलग अलग मुद्दों पर घेर रही है। विपक्ष ने सरकार को 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम, शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहे हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट