Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन यानी गुरुवार को सरकार सदन में थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पेश करेगी। लंच के बाद इसे वित्तीय कार्य के दौरान पास कराया जाएगा। वहीं विपक्ष पांचवे दिन भी सरकार को घेरने के लिए तैयार है। विपक्ष कानून, बढ़ते अपराध, नौकरी, रोजगार, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है। पांचवे दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना है।
प्रश्नकाल से होगी सदन की कार्यवाही की शुरुआत
सत्र के पहले हाफ में सुबह 11 बजे से प्रश्नकाल होगा। जिसमें सहकारिता विभाग, भूमि एवं राजस्व विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़े 125 सवालों के जवाब विभागीय मंत्री देंगे। लंच के बाद पूरे समय वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा होगी। इसके अलावा, विधायक पवन कुमार यादव, अजीत शर्मा, मो. आफाक आलम, अजय कुमार, समीर कुमार महासेठ सहित अन्य सदस्यों की ओर से ध्यानाकर्षण की सूचनाएं पेश की जाएंगी। इस पर सहकारिता विभाग, खेल विभाग और पंचायती राज विभाग के मंत्री जवाब देंगे।
50 हजार करोड़ का होगा सप्लीमेंट्री बजट
वित्त विभाग के मुताबिक, बिहार सरकार का थर्ड सप्लीमेंट्री बजट लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का होगा। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादों को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा। वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पेश करेंगे।
चौथे दिन सदन में चर्चा, बाहर आरोप-प्रत्यारोप
बजट सत्र के चौथे दिन सदन में चर्चा शांतिपूर्ण रही, लेकिन बाहर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का चुनावी चेहरा मानने से इनकार कर नया विवाद खड़ा कर दिया। जदयू नेता खालिद अनवर ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताकर एक और विवाद को जन्म दिया। सत्र के अंत में पहुंचे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या वे मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनाएंगे? हमने ही नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया है।"
विधान परिषद में दिखेंगे सुनील सिंह
बिहार विधान परिषद में सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बहाल होने के बाद वे गुरुवार को सदन में दिखाई देंगे। मुख्यमंत्री की मिमिक्री करने के कारण उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे बहाल कर दिया गया। सुनील कुमार सिंह ने कहा, "अब मैं मुख्यमंत्री के लिए पुराने शब्द का उपयोग नहीं करूंगा, बल्कि 'लाडला' शब्द का इस्तेमाल करूंगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की सभा में नीतीश कुमार के लिए कहा था।"
विधान परिषद में बजट पर चर्चा
गुरुवार को विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर सामान्य वाद-विवाद होगा। इसके अलावा, GSTN के वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक प्रतिवेदन की प्रति सदन में रखी जाएगी।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ध्यानाकर्षण के तहत आज सदन में राज्य में जल संचय की व्यवस्था, नदियों-तालाबों का जीर्णोद्धार, भू-जल दोहन रोकने और बालू निकासी पर नियंत्रण, गया के दुग्धी तालाब का सौंदर्यीकरण, पटना की सिटी बस सेवा का विस्तार जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी । इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय भी पेश किया जाएगा।