Bihar Politics: दिल्ली में बिहार कांग्रेस की बड़ी बैठक आज, दो दिन पहले हुई थी महागठबंधन की मीटिंग, सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस की बड़ी बैठक होनी है। दो दिन पहले ही महागठबंधन की मीटिंग हुई थी वहीं अब आज कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ दिल्ली में रणनीति तय होगी।

Bihar Congress Important meeting
Bihar Congress Important meeting- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। सभी दल में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज है। इसी बीच आज दिल्ली में आज कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है। दरअसल, 14 जुलाई को दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक होनी। इस बैठक में चुनावी रणनीति और महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।

दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक 

कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, बिहार से पार्टी के सभी सांसद और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी शामिल होंगे।

दो दिन पहले पटना में महागठबंधन की बैठक

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब बिहार में महागठबंधन के भीतर चुनावी हलचल तेज हो चुकी है। महागठबंधन के सभी घटक दलों की 12 जुलाई को पटना में बैठक हुई थी। जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई। अब कांग्रेस नेतृत्व दिल्ली में बिहार के अपने नेताओं से इस मुद्दे पर राय लेगा।

भाजपा-एनडीए को कड़ी चुनौती देने की तैयारी

कांग्रेस इस बैठक के जरिए बिहार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने तथा महागठबंधन में प्रभावी भूमिका निभाने की रणनीति बनाएगी। बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर एक ठोस चुनावी रणनीति तैयार करना है, ताकि आगामी चुनावों में भाजपा-एनडीए गठबंधन को कड़ी टक्कर दी जा सके। बैठक में इस पर भी मंथन होगा कि सभी सहयोगी दल एकजुट होकर कैसे चुनाव लड़ें और जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश जाए। सीट बंटवारे पर पार्टी के भीतर आम सहमति बनने के बाद कांग्रेस महागठबंधन के अन्य घटक दलों के साथ अंतिम दौर की बातचीत के लिए तैयार रहेगी।