Bihar News: बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने वाहनों पर प्रेस और पुलिस का स्टीकर लगाकर हवा बनाने वालों के खिलाफ सख्त आदेश जारी किया है। इसको लेकर DGP विनय कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस और प्रेस के स्टीकर का गलत तरीके से दुरुपयोग हो रहा है। कई ऐसी गाड़ियां पकड़ी गई हैं, जिनका इस्तेमाल अपराधी पुलिस और प्रेस के स्टिकर लगाकर कर रहे थे।
डीजीपी का बड़ा बयान
विनय कुमार ने कहा कि इस तरह के अवैध उपयोग को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों के एसपी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, निजी गाड़ियों पर पुलिस का स्टीकर लगाकर उपयोग करने की सख्त मनाही है। हालांकि, सरकारी कार्य के लिए उपयोग की जा रही पुलिस और प्रेस की गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
सभी पुलिस पदाधिकारियों को दी आदेश
दरअसल, इसके लिए जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसा पाया जा रहा है कि कई वाहनों पर प्रेस, पुलिस, आर्मी एवं अन्य सांकेतिक शब्द, रजिस्ट्रेशन पट्टी पर अंकित कर उपयोग किया जा रहा है तथा वाहन में प्रायः कोई पुलिस कर्मी अथवा प्रेस कर्मी सवार नहीं रहते हैं। वाहनों पर प्रेस/पुलिस लिखकर असमाजिक एवं अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के द्वारा अपराध एवं असामाजिक कार्य के लिए उपयोग किए जाने की संभावना प्रबल रहती है। ऐसी स्थिति में असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों की गतिविधि पर अंकुश एवं अपराध नियंत्रण हेतु यह आवश्यक है कि प्रेस/पुलिस लिखे वाहनों की सूक्ष्मता एवं संवेदनशीलता से जाँच कर गातायात नियमों सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जाय। इसके लिए डीजीपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बीते दिन ही आदेश जारी कर दिया है।
महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान
मालूम हो कि बीते दिन महाकुंभ में भगदड़ मची। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं 90 लोग घायल बताए जा रहा हैं। भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के सीमा सील और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था जिसको लेकर डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कल हुए हादसे के बाद यह आदेश जारी किया गया था, लेकिन अब से गाड़ियों के लिए रास्ते खोल दिए जाएंगे। लोगों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट