बिहार चुनाव 2025: सियासी दंगल में उतरे मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल और सीमा सिंह समेत ये सितारे

विधानसभा चुनाव में इस बार सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की साख तो दांव पर है ही साथ ही कई कलाकारों के सियासी भविष्य का भी फैसला होना है. बीजेपी से लेकर आरजेडी तक ने इस बार के चुनाव में कई सितारों पर भरोसा जताया है.

बिहार चुनाव 2025: सियासी दंगल में उतरे मैथिली ठाकुर, खेसारी

N4N डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार राजनीति और मनोरंजन जगत का संगम देखने को मिल रहा है। सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की साख के साथ-साथ कई जाने-माने कलाकारों का सियासी भविष्य भी दांव पर है। बीजेपी से लेकर आरजेडी तक ने इस बार कई सितारों पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। यहां बिहार के सियासी दंगल में उतरे प्रमुख सितारों का ब्योरा दिया गया है

मैथिली ठाकुर: सबसे युवा प्रत्याशी

बीजेपी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर (जन्म 25 जुलाई 2000) इस बार के चुनाव में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं। मधुबनी के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली ने अपने पिता और दादा के मार्गदर्शन में शास्त्रीय और लोक संगीत सीखा है, जिसने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई है।

खेसारी लाल यादव: बड़े फिल्मी चेहरे

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के शीर्ष नामों में से एक खेसारी लाल यादव को आरजेडी ने उनके गृह जिले छपरा से उतारा है। अभिनेता और गायक के रूप में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

सीमा सिंह: डांसिंग क्वीन का सियासी डेब्यू

भोजपुरी की 'आइटम क्वीन' सीमा सिंह को चिराग पासवान की एलजेपी (आर) ने सारण के मढ़ौरा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है।

इन कलाकारों की मौजूदगी ने बिहार चुनाव को और भी ग्लैमरस बना दिया है, और सबकी निगाहें इन सीटों पर टिकी हैं कि क्या ये सितारे अपने कला जगत की सफलता को राजनीति में दोहरा पाएंगे।

रितेश पांडे: भोजपुरी गायक और अभिनेता

भोजपुरी गायक रितेश पांडे को कारगहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पांडे का जन्मस्थान कारगहर है. रितेश पांडे ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्हें पहचान मिली फिल्म बलमा बिहारवाला से, जिसमें वे अभिनेत्री पूनम दुबे के साथ नजर आए थे. यह फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में गिने जाते हैं.