Dawat -E-Iftar : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने दावत-ए-इफ्तार का किया आयोजन, राज्यपाल और सीएम नीतीश के साथ सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने किया शिरकत

Dawat -E-Iftar : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने दावत-ए-

PATNA : बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन द्वारा मंगलवार को 12 एम् स्ट्रैंड रोड, पटना स्थित आवास पर दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। रमजान के पाक महीने में आयोजित इस दावत-ए-इफ्तार में प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के रोजेदारों ने शिरकत की और सामूहिक इबादत के साथ रोजा खोला। 

इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी भी मौजूद रहे। डॉ. संतोष कुमार सुमन ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और रमजान के इस पावन अवसर पर प्रदेश में भाईचारा, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि दावत-ए-इफ्तार का उद्देश्य समाज में सौहार्द और एकता को बढ़ावा देना है। सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलना ही हमारी पार्टी की विचारधारा है।

इस आयोजन में विभिन्न जिलों से आए मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों और रोजेदारों ने नमाज अदा कर अमन और भाईचारे की दुआ मांगी। इस अवसर पर मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, महेश्वर हज़ारी, जमा खान, प्रेम कुमार, हरि सहनी, शीला मण्डल,  हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोम अध्यक्ष मदन चौधरी, हम के विधायक ज्योति मांझी, प्रफुल्ल मांझी, दीपा मांझी, पटना महापौर सीता साहू, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हम के नेता देवेंद्र मांझी, राजेश पाण्डेय, श्याम सुन्दर शरण, राजन सिद्दीकी मोहम्मद कमालउद्दीन, कमाल परवेज़, फैज़ सिद्दीकी, शकील हाशमी, जाबिर अली, टुट्टू खान, अरशद परवेज,महाराजा खान, सेराज अली, राधेश्याम प्रसाद, गिरधारी सिंह, सौरभ कुमार, गीता पासवान, स्मिता सिन्हा आदि मौजूद रहे। 

NIHER
Editor's Picks