Bihar Vidhansabha : बैठो तुम, बैठना पड़ेगा तुम्हें, आपके आगे झुकने वाले नहीं हैं... विधानसभा में आगबबूला हुए सीएम नीतीश के मंत्री

Bihar Vidhansabha
Bihar Vidhansabha - फोटो : news4nation

Bihar Vidhansabha : 'आप हल्ला करेंगे और हम मौन रहेंगे. हल्ला का जवाब हल्ला से देंगे. बैठो तुम, बैठना पड़ेगा तुम्हें. प्रेम कुमार आपके आगे झुकने वाला नहीं है.' बिहार विधानसभा में गुरुवार को इन्हीं शब्दों के साथ नीतीश सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने विपक्षी सदस्यों के खिलाफ जोरदार तरीके से प्रतिकार किया. सदन में प्रश्नकाल के दौरान वीरेंद्र कुमार गुप्ता के सवाल पर यह बवाल शुरू हुआ. इसमें प्रेम कुमार के जवाब के दौरान केंद्र की एनडीए सरकार की तारीफों के पुल बांधने का विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया. यहीं से दोनों के बीच तीखी बहसबाजी शुरू हो गई. 


दरअसल,  वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने सवाल किया था कि बिहार में करीब 70 फीसदी खेती बटाईदार किसान करते हैं. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ गैर रैयत किसानों यानी बटाईदार किसानों को देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी. इस पर मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि 2 करोड़ 4 लाख किसन डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत हैं. इसी बीच वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने पूरक पूछा कि अब तक कितने गैर रैयत किसानों डीबीटी पोर्टल के मध्यम से खाद आदि के लिए अनुदान का लाभ मिला है. 


जवाब देते हुए जब प्रेम कुमार ने बताया कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान पहली बार देश के किसानों के लिए केसीसी लागू की गई. इसी तरह मोदी सरकार के आने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई. उनके इस प्रकार के जवाब से विपक्षी सदस्यों ने अपनी जगह पर खड़े होकर प्रतिकार किया. इसे केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार बताते हुए उन्होंने प्रेम कुमार के जवाब पर गहरी आपत्ति जताई. 


हालाँकि नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों पर प्रेम कुमार भी जोरदार तरीके से भड़के. उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों को कहा- 'बैठो तुम, बैठना पड़ेगा तुम्हें. आप हल्ला करेंगे और हम मौन रहेंगे. हल्ला का जवाब हल्ला से देंगे.  प्रेम कुमार आपके आगे झुकने वाला नहीं है.' उनके इस प्रकार के आक्रामक रुख को देखते हुए विपक्षी सदसयों ने एकसुर में इसका विरोध किया. इसे लेकर सदन में कुछ समय तक दोनों ओर से तीखी नोकझोंक होते रही. वहीं विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव लगातार सभी को शांत कराते रहे. 

NIHER


मंत्री के जवाब से खुश हुए सीएम नीतीश

बिहार विधानसभा में गुरुवार को अपने मंत्री का जवाब सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गदगद दिखे. यहां तक कि उन्होंने अपनी जगह से ही पीछे घूमकर मंत्री की ओर से सराहना भरी नजर से देखा. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान करगहर कांग्रेस विधायक संतोष कुमार मिश्रा ने हर घर जल से जुड़ा सवाल किया. उन्होंने एक क्षेत्र विशेष को लेकर बताया कि वहां टंकी चालू नहीं है. 150 की बसावट है लेकिन सिर्फ 90 घर होने की बातें कही गई हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में गलत उत्तर देने वाले अधिकारी के खिलाफ क्या मंत्री कार्रवाई करेंगे. 

Nsmch


संतोष कुमार मिश्रा के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिस जगह की वे बात कर रहे हैं वहां पानी की आपूर्ति हो रही है. टंकी चालू है. साथ ही अगर गलत जवाब देने की बात किसी अधिकारी से जुडी है तो उसके खिलाफ वे तुरंत कार्रवाई करायेंगे. उनके इस जवाब पर जहां संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि वे आज सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कल ही जांच के लिए साथ जाने को तैयार है. इस पर नीरज कुमार ने उनके साथ जांच में सहयोग देने की घोषणा की. हालाँकि नीरज कुमार के जवाब से संतोष मिश्रा संतुष्ट दिखे. वहीं इस सवाल-जवाब के पूरे प्रकरण के दौरान सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी हर्षित दिखे. उन्होंने मंत्री नीरज कुमार बबलू की ओर घूमकर उनकी ओर सराहना भरी नजर से देखा. साथ ही नीरज कुमार के जवाब से सीएम नीतीश काफी प्रफुल्लित दिखे.  

 

Editor's Picks