Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने राजद पर कसा तंज, कहा 24 वर्षों में हत्या की दर घट कर हुई आधी,फिर भी आरजेडी मचा रही हाय-तौब्बा
Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने राजद पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की पिछले 24 वर्षों में बिहार में हत्या की दर घटन कर आधी रह गई है. इसके बावजूद राजद हाय तोब्बा मचा रहा है......पढ़िए आगे

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि अपराध पर गलतबयानी कर राजद बिहार के विकास को रोकना चाहता है। बिहार पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 2000 ई. के बाद के 24 वर्षों में बिहार में हत्या की दर घट कर आधी रह गई है,फिर भी राजद हाय-तौब्बा मचा कर बिहार की जनता को डराना व बिहार के विकास को झुठलाना, रोकना चाहता है।
सुमन ने कहा कि 2001 में प्रति लाख आबादी पर हत्या की दर 4.4 के मुकाबले 2024 में यह घटकर 2.1 हो गयी है। देश के 20 से अधिक राज्यों में क्राइम का ग्राफ बिहार से ज्यादा है। कोरोना काल के वर्ष 2021 को छोड़ दें तो पिछले छह वर्षों में हत्या के मामलों में उल्लेखनीय कमी आयी है। उन्होंने कहा कि 2018 में हत्या के 2933, 2022 में 2929 और 2023 में 2844 मामले दर्ज किये गये थे। इनमें 72.2 फीसदी हत्याएं निजी कारणों से ही की गयी है।
सुमन ने कहा की इसमें जमीन समेत अन्य कारणों से उपजा आपसी विवाद, प्रेम प्रसंग, अवैध रिश्ता सबसे मुख्य कारण रहे हैं। आज कानून के शासन के तहत हत्या सहित अपराध की हर घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सम्यक कार्रवाई होती है। सुमन ने कहा कि राजद राजनीतिक तौर पर जब एनडीए सरकार को विकास व सुशासन के मुद्दों पर नहीं घेर पाता है तो हत्या व अन्य अपराध की घटनाओं पर गलतबयानी कर बिहार की जनता को डराना व उनमें दहशत पैदा करना चाहता है। दरअसल राजद को बिहार का चतुर्दिक विकास पच नहीं रहा है।