Congress Attack BJP: 'BJP का पाकिस्तान प्रेम बहुत पुराना है,ये पार्टी अपने पुरखों के रास्ते पर...', कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, जानें क्यों कहा ऐसा

Congress Attack BJP: राहुल गांधी की तस्वीर पाकिस्तानी जनरल के साथ मिलाने को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। जानिए पूरे राजनीतिक विवाद की पृष्ठभूमि।

Supriya Shrinate
Congress Attack BJP- फोटो : social media

Congress Attack BJP: BJP ने विपक्ष राहुल गांधी जी की तस्वीर पाकिस्तानी आर्मी जनरल असीम मुनीर के साथ मिलाकर लगा दी थी। इस पर बवाल खड़ा हो गया है। मामले पर कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की तस्वीर पाकिस्तानी आर्मी जनरल असीम मुनीर के साथ लगाना असल में इनका हर बार हिंदुस्तान के खिलाफ खड़ा होने का ताज़ा प्रमाण है।

BJP का पाकिस्तान प्रेम बहुत पुराना है। ये पार्टी अपने पुरखों के रास्ते पर चल रही है, क्योंकि BJP के पुरखे खुद कभी हिंदुस्तान के साथ खड़े दिखाई नहीं दिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज़ादी की लड़ाई के दौरान BJP के पुरखे सावरकर अंग्रेजों के साथ थे। भारत छोड़ो आंदोलन' के दौरान BJP के आराध्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुस्लिम लीग के साथ सरकार चला रहे थे। BJP के नेता आडवाणी पाकिस्तान में जिन्ना की मजार पर गए।  BJP के नेता अटल बिहारी बाजपेयी ने लाहौर बस यात्रा की, करगिल युद्ध के बाद भी परवेज मुशर्रफ को आगरा समिट में बुलाया।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सुप्रिया श्रीनेत का हमला

सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि  BJP के नेता नरेंद्र मोदी, बिन बुलाए नवाज़ शरीफ का बर्थडे मनाने पाकिस्तान चले गए। BJP के नेता नरेंद्र मोदी ने ISI को पठानकोट आने की अनुमति दी BJP के नेता-विदेश मंत्री जयशंकर, हमारी सेना की मुखबिरी कर रहे थे। जब भारतीय सेना पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर रही थी - उसी समय BJP के नेता नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के दबाव में आकर ceasefire कर दिया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मोदी की ट्रंप के सामने नतमस्तक फोटो पर चुप रहेंगे। मोदी के शी जिनपिंग के सामने दंडवत प्रणाम की फोटो पर चुप रहेंगे। मोदी जी के पाकिस्तान को हमले की अग्रिम सूचना देने वाली फोटो पर चुप रहेंगे।