Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानमंडल का चौथा दिन आज, विपक्ष आज सदन में काटेगा जमकर बवाल, SIR मुद्दे पर गरमाई राजनीति

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र जारी है। मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में आज भी जबरदस्त हंगामे के आसार हैं।

बिहार विधानसभा
Bihar Legislative Assembly fourth day- फोटो : social media

Bihar Assembly Monsoon Session:  बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को भी सदन में भारी हंगामे की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद में SIR (Special Infrastructure Region) को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला और जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को विधान परिषद में बिहार जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण (संशोधन) नियमावली 2025, बिहार राजभाषा संवर्ग नियमावली 2014 समेत कई महत्वपूर्ण प्रतियां सदन में पेश की जाएंगी। इसके दौरान विपक्ष की ओर से फिर से हंगामा होने की आशंका है।

नीतीश-तेजस्वी के बीच तीखी बहस

बुधवार को सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच जमकर वाकयुद्ध देखने को मिला। तेजस्वी ने SIR को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला और डिप्टी सीएम पर भी तंज कसे। इसके जवाब में नीतीश कुमार गुस्से में आ गए और कहा कि पहले क्या था? तुम्हारे माता-पिता मुख्यमंत्री थे…क्या किया उन्होंने?" इतना ही नहीं, नीतीश कुमार ने तेजस्वी को "बच्चा" कह दिया, जिस पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बच्चा हूं, लेकिन कच्चा नहीं।

भाई वीरेंद्र के बयान पर स्पीकर का फटकार

मुख्यमंत्री के जवाब के बीच ही राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कुछ टिप्पणी कर दी। जिस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने टोका कि आप क्यों बोल रहे?" इसके जवाब में भाई वीरेंद्र ने कहा कि ये सदन किसी के बाप का है क्या?" इस विवादास्पद बयान पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव नाराज़ हो गए और तत्काल माफी मांगने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो उन्हें सदन से बाहर फेंकवा दिया जाएगा। हालांकि, भाई वीरेंद्र ने माफी नहीं मांगी।

डिप्टी सीएम का आरोप

बयानबाजी के बाद डिप्टी मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि कि राजद के लोग गुंडे लेकर आए हैं। हजारों लोगों की हत्या करके ये लोग राजनीति में आए हैं। राजद के लोग सदन में गुंडाराज लाना चाहते हैं। इस गरमागरम माहौल के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। लंच ब्रेक के बाद दूसरा सत्र शुरू होने वाला था, लेकिन विपक्ष ने कार्यवाही शुरू होने से पहले ही वॉकआउट कर दिया।

तेजप्रताप और विजय सिन्हा की तस्वीर बनी चर्चा का विषय

दिनभर की गरमागरम बहस के बीच एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। राजद नेता तेजप्रताप यादव ने विधानसभा गेट पर विजय सिन्हा से मुलाकात की। हाथ जोड़कर प्रणाम किया और साथ में फोटो खिंचवाई। विजय सिन्हा ने भी उनकी पीठ थपथपाई। हालांकि, शाम होते-होते तेजप्रताप ने एक एक्स (Twitter) पोस्ट के जरिए भाजपा पर तंज कस दिया। अब सभी की नजरें गुरुवार की कार्यवाही पर टिकी हैं। विपक्ष का रुख अगर आक्रामक रहा तो सदन में एक बार फिर कड़ा टकराव देखने को मिल सकता है। SIR और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी और बढ़ सकती है।