Bihar Weather:बिहार में दशहरा पर मंडरा रहे बारिश के बादल, इन 18 जिलों में नवरात्र का मजा हो सकता है किरकिरा , मेघ गर्जन के साथ हो सकती है रिमझिम बरसात

Bihar Weather: देश के कई हिस्सों से मॉनसून की विदाई की आहट मिलने लगी है, लेकिन बिहार में बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है। ...

Bihar Weather 25 September
बिहार में दशहरा पर मंडरा रहे बारिश के बादल- फोटो : Meta

Bihar Weather: देश के कई हिस्सों से मॉनसून की विदाई की आहट मिलने लगी है, लेकिन बिहार में बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़, बंगाल की खाड़ी में म्यांमारबांग्लादेश तटवर्ती इलाक़े के पास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र  बनने की संभावना है, जिसका सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ेगा। विभाग का कहना है कि 25 से 27 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं का सिलसिला देखने को मिलेगा।

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, इस प्रभाव का असर 25 सितंबर से ही दिखना शुरू होगा और 27 सितंबर तक भारी वर्षा की प्रबल संभावना है। आकाशीय बिजली  और तेज़ हवाओं के साथ बारिश का यह दौर बिहारवासियों के लिए राहत भी लाएगा और सावधानी की चुनौती भी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से बाहर निकलने में एहतियात बरतने की सलाह दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पटना सहित कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, सुपौल, अररिया और किशनगंज समेत 18 ज़िलों में हल्की से भारी बारिश की आशंका है। लगातार हो रही पश्चिम बंगाल की वर्षा का असर भी बिहार के मौसम पर साफ झलकने लगा है। विभाग ने कहा कि बारिश के चलते तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी।

हालाँकि, बारिश राहत के साथ मुसीबत भी खड़ी कर सकती है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अत्यधिक वर्षा  से कई जगहों पर जलभराव, बिजली कटौती और यातायात बाधित होने की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइनों का पालन करने की अपील की है।

बिहार मौसम सेवा केंद्र  का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होता यह सिस्टम अगर और मजबूत हुआ, तो इसका असर बिहार में लंबा खिंच सकता है। फिलहाल, विभाग ने उम्मीद जताई है कि 2 अक्टूबर के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा और बारिश का असर धीरे-धीरे कम हो जाएगा। इस बार नवरात्र पर बारिश की छाया दिख रही है। बारिश होने से दशहरा का मजा किरकिरा हो सकता है।