थाने में मौत का साया, दारोगा की बीवी ने फाँसी लगाकर दी जान, रोहतास में मचा कोहराम
Bihar Police News: थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने अचानक ख़ुदकुशी कर ली। मौत की यह गुत्थी पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दी है।...

Bihar Police News: रोहतास ज़िले के करगहर थाना परिसर से बीती रात एक सनसनीख़ेज़ वारदात सामने आई है। थाना परिसर, जहाँ आमतौर पर अपराधी और शिकायतें पहुँचती हैं, वहीं इस बार मौत ने दस्तक दी। थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ज्ञानदीप कुमार की पत्नी ने अचानक ख़ुदकुशी कर ली। मौत की यह गुत्थी पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दी है।
बुधवार की रात, जब सन्नाटा पसरा था, दारोगा अपने आवास पर पहुँचे तो देखा कि उनकी पत्नी ने फाँसी का फंदा लगा लिया है। चीख़-चिल्लाहट के बीच पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फ़ानन में पुलिसकर्मी इकट्ठा हुए और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक़ ज्ञानदीप कुमार पिछले दो सालों से करगहर थाना में तैनात थे। उनकी शादी 18 नवंबर 2024 को हुई थी। शादी को अभी सालभर भी नहीं गुज़रा था कि घर की खुशियाँ मातम में बदल गईं। मृतका मूल रूप से वैशाली ज़िले के हाजीपुर की रहने वाली थी, जबकि ससुराल मुज़फ्फ़रपुर के पारू थाना क्षेत्र में है। शादी के बाद वह अपने पति के साथ थाने के आवासीय क्वार्टर में ही रह रही थी।
फ़िलहाल पुलिस ने मामले को आत्महत्या माना है, लेकिन असली वजह पर अभी भी सवालिया निशान बने हुए हैं। क्या यह पारिवारिक तनाव का नतीजा था या फिर कोई और छुपा हुआ राज़? इसकी जाँच में पुलिस की क्राइम ब्रांच भी लगाई जा सकती है।
वारदात की ख़बर मिलते ही सासाराम एसडीपीओ दो कुमार वैभव ख़ुद थाने पहुँचे और पूरे मामले की बारीकी से तफ़्तीश शुरू कर दी। वहीं रोहतास एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि "पुलिस हर पहलू की छानबीन कर रही है।"
थाना परिसर की इस खूनी वारदात से इलाके में हैरानी और सनसनी है। लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर क़ानून का रखवाला ही अपने घर को सुरक्षित नहीं रख पा रहा, तो आम आदमी किस पर भरोसा करे?