Patna crime - पटना में 11 राउंड फायरिंग करनेवाले मौर्या होम्स के मालिकों पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस चुप, सारे आरोपी फरार

Patna crime - भूमि पूजन करने के दौरान 11 राउंड फायरिंग करनेवाले मौर्य होम्स के मालिक और पार्टनर्स के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस चुप हो गई है। वहीं मामले में गिरफ्तारी के डर से सारे आरोपी फरार हो गए हैं

Patna crime - पटना में 11 राउंड फायरिंग करनेवाले मौर्या होम्
मौर्या होम्स- फोटो : NEWS4NATION

Patna - पटना के नौबतपुर में भूमि पूजन के दौरान रायफल और पिस्टल से 11 राउंड हवाई फायरिंग करनेवाले मौर्या होम्स के मालिक, पार्टनर और अन्य के खिलाफ पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज तो किया, लेकिन अब इस मामले में पुलिस शांत बैठ गई है। फायरिंग की घटना को तीन दिन से ज्यादा का समय गुजर गया है। लेकिन पुलिस मामले में कानून को दिन के उजाले में ठेंगा दिखाने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सभी आरोपी फरार है। जिसके बाद अब पुलिस पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगने लगे हैं।

बता दें कि नौबतपुर में तीन दिन पहले 22 मार्च को मौर्य होम्स बिल्डर्स के द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस दौरान मौर्य होम्स के मालिक वरुण कुमार कासिमचक दुल्हिन बाजार, उनके पार्टनर राजकुमार उर्फ निप्पू शर्मा दरियापुर थाना जानीपुर, प्रशांत कुमार चिरौरा नौबतपुर, सभी पटना जिले के हैं. साथ ही अन्य 15 20 अज्ञात लोगों की मौजूदगी में रायफल और पिस्टल से 11 राउंड हवाई फायरिंग की गई। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में युवक खुलेआम गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहा था। 

वहीं वीडियो में मौर्य होम्स का बोर्ड दिख रहा था. वहीं पर एक शख्स हथियार से लैश होकर फायरिंग करते दिखाई पड़ रहा था. उसके पास बंदूक के साथ-साथ पिस्टल भी था. जिससे दनादन फायरिंग की जा रही थी। साथ ही 15- 20 की संख्या में आदमी भी दिख रहे थे।

वीडियो सामने आने के बाद और मीडिया में खबर छपने के बाद पटना जिले के नौबतपुर थाने की पुलिस हरकत में आई. थाने के सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार मंडल के लिखित बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया।  लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Editor's Picks