Patna News - 21 दिन पहले पत्नी ने की खुदकुशी, अब सदमे में पति ने भी किया सुसाइड, दो साल की बच्ची हुई अनाथ
Patna News -21 दिन पहले पत्नी ने खुदकुशी कर ली। अब उसी कमरे में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दंपती की एक दो साल बच्ची भी थी।

Patna - पटना में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है। मृतक का नाम मो. जावेद उर्फ रिंकु बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बिहटा थाना के राघोपुर गांव से जुड़ा है। लोगों ने बताया कि जिस कमरे में रिंकु का शव मिला है, उसी कमरे में बीते 30 मार्च को रिंकु की पत्नी ने सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद रिंकु सदमे में था। बताया गया कि चार साल पहले रिंकु की शादी हुई थी। जिससे दो साल की बेटी है। जिसने पहले अपनी मां और अब पिता को भी खो दिया है।
मामले में बिहटा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। 30 मार्च को युवक की पत्नी ने भी खुदकुशी कर ली थी। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।