Patna news - स्कूल रिक्शा पर प्रतिबंध के खिलाफ सभी ऑटो एवं ई रिक्शा संगठनों ने दिया महाधरना, राजद के साथ भाकपा–माले का मिला समर्थन
Patna news - स्कूल में चलनेवाले ई रिक्श और ऑटो पर लगी रोक को लेकर ऑटो चालकों में नाराजगी है। उनका कहना है कि सरकार ने उनकी रोजी रोटी पर रोक लगा दी है। आज सरकार के फैसले के विरोध ऑटो चालकों ने महाधरना भी दिया।

Patna - बिहार में परिवहन विभाग द्वारा ऑटो एवं ई रिक्शा को स्कूलों में परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने एवं बिना स्टैंडों की व्यवस्था के रूट कलर कोडिंग लागू करने समेत 8 सूत्री मांगों के समर्थन में चालकों ने धरना प्रदर्शन किया। पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर भारी संख्या में ऑटो एवं ई रिक्शा जुटे। इस धरना में पटना में कार्यरत 11 ऑटो एवं ई रिक्शा संगठनों के लगभग 5000(पांच हजार)से अधिक लोग शामिल हुए।
इस धरना में अध्यक्ष मंडल में मुर्तजा अली, अजय पटेल, राजेश चौधरी, बिजली प्रसाद, नवीन मिश्रा शामिल थे। इस धरना का विधिवत उद्घाटन ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने किया और संचालन पप्पु यादव ने किया।
ऑटो एवं ई रिक्शा के इस आंदोलन को समर्थन देने फुलवारी शरीफ से भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख प्रवक्ता एवं हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव,राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव एवं समस्तीपुर मोरवा के विधायक रणविजय शाहू पहुंचे।
सभी नेताओं ने अपने वक्तव्य में सरकार पर गरीब ऑटो चालकों का रोजगार छीनने का आरोप लगाते हुए सरकार से कई सवाल किए !
जो इस प्रकार है!
1. आम लोगों के लिए कैसे सुरक्षित
अगर ऑटो एवं ई रिक्शा स्कूली परिवहन के लिहाज से सेफ नहीं है तो फिर ये आम लोगों के लिए सेफ कैसे है?तब तो सरकार को ऑटो एवं ई रिक्शा के परिचालन पर हीं पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों को कोई दूसरा रोजगार मुहैया करवानी चाहिए!
2. कलर कोडिंग से पहले ऑटो स्टैंड
परिवहन विभाग द्वारा जम से निजात पाने के लिए रूट कलर कोडिंग की तैयारी की जा रही है तो उससे पहले व्यवस्थित परिचालन के लिए शहर में ऑटो स्टैंडों की समुचित व्यवस्था, ई रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था एवं सवारी चढ़ाने उतारने की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है।
3. कांट्रेक्ट परमिट है तो रोक क्यों
जब हमारे पास कॉन्ट्रैक्ट परमिट है तो फिर हम पर ये दबाव क्यों बनाया जा रहा है कि आप स्कूल में परिचालन नहीं कर सकते आप दूसरे रूट में परिचालन नहीं कर सकते?
4. प्री पेड ऑटो के लिए बूथ नहीं
विभाग की ओर से जिन 20% ऑटो को रिजर्व में परिचालन करवाई जाएगी वो कैसे चलेंगे? उनके लिए शहर में प्री पेड बूथ की व्यवस्था कब होगी!
5. थ्री व्हीलर के लाइसेंस के लिए फोर व्हीलर का ट्रायल क्यों
जब ऑटो चालक लाइसेंस बनवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय जाते है तो उन्हें 4 व्हीलर गाड़ियों से टेस्ट देने को क्यों कहा जाता है? और जब कमर्शियल लाइसेंस जारी हीं नहीं किया जा रहा है तो प्राइवेट लाइसेंस पर फाइन क्यों किया जा रहा है! संगठन के नेताओं ने सरकार और सरकार के पदाधिकारियों से जवाब मांगते हुए कहा कि हमलोगों को कानून का पाठ पढ़ाने से पहले खुद कानून का पालन कीजिए !
पटना में एक भी ऑटो स्टैंड नहीं
क्योंकि पटना में 40,000 ऑटो एवं ई रिक्शा के परिचालन के लिए आपके पास एक भी व्यवस्थित स्टैंड नहीं है! क्या आप ऑटो और ई रिक्शा से रोड टैक्स,परमिट टैक्स,फिटनेस टैक्स,प्रदूषण टैक्स नहीं लेते हैं ? जब हमलोग इतने सारे टैक्स देते हैं तो आप हमलोगों को सुविधा के रूप में क्या देते हैं ?
सभी नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा संविधान हमें सम्मान के साथ जीने सम्मान के साथ रोजगार करने का अधिकार देता है अगर आप हमारे अधिकारों का हनन करेंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे अभी ये धरना तो चेतावनी है अगर मांगे नहीं मानी गई तो हमलोग पूरे बिहार का परिचालन ठप कर देंगे!
इस धरना को प्रवीण सिंह,चंद्रभूषण श्रीवास्तव नथुनी शाह, हिमांशु कुमार, सत्येंद्र लाल, अरविंद गिरी ,मंटू कुमार ,प्रमोद कुमार,टिंकू कुमार, तनवीर अहमद, पवन कुमार,मनोज कुमार ,पप्पु कुमार,अनूप कुमार,वेदानंद झा, भरत राय आदि लोगों ने भी संबोधित किया।
रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार