bihar politics - हताश, निराश और कुछ कट्टर समर्थकों का तुष्टिकरण के लिए भाजपा ने किया वक्फ बिल संशोधन, मुकेश सहनी की पार्टी का आरोप

bihar politics - वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का वीआईपी ने कड़ा विरोध जताया है। पार्टी ने भाजपा पर हताश, निराश और कुछ कट्टर समर्थकों का तुष्टिकरण के लिए संशोधन बिल प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि इसे पारित नहीं होने दिया जाएगा।

bihar politics - हताश, निराश और कुछ कट्टर समर्थकों का तुष्टि

Patna - ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल के खिलाफ गर्दनीबाग धरनास्थल पर आज बड़ी संख्या में लोग धरना पर बैठे और प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विकासशील इंसान पार्टी ने भी शिरकत की और इस विरोध का समर्थन किया।

धरनास्थल पर पहुंचे वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हमारे नेता मुकेश सहनी इस बिल का शुरू से विरोध कर रहे हैं। हमारे नेता का कहना है कि यह बिल भीमराव अंबेडकर के संविधान के विरोध में है। राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि यह वक्फ बिल संविधान से मिले मजहबी स्वतंत्रता का उल्लंघन है। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा अपने हताश, निराश और कुछ कट्टर समर्थकों का तुष्टिकरण के लिए यह विधेयक ला रही है।

उन्होंने कहा कि इस बिल को लाकर केंद्र धर्म और आस्था पर हमला कर रही है। भाजपा दरअसल देश में तानाशाही थोपना चाहती है, जिसे देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बिल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अच्छा नहीं है, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं और करते रहेंगे। सरकार को किसी हाल में इसे लागू नहीं करने देंगे।


Editor's Picks