Patna Viral Video: दीदारगंज टोल प्लाजा हादसा! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ड्यूटी कर रहे गार्ड सूरज कुमार को कुचला,CCTV फुटेज में कैद हुई भयावह टक्कर

Patna Viral Video: पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहे गार्ड सूरज कुमार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। जानें पूरी घटना, CCTV वीडियो और न्याय की मांग।

Patna Viral Video
टोल प्लाजा पर गार्ड को कुचला!- फोटो : social meda

Patna Viral Video: पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा पर 3 जुलाई की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया। सूरज कुमार, जो कि नालंदा जिले के थरथरी गांव के रहने वाले हैं, उस समय लेन नंबर 7 पर ड्यूटी पर थे। वे एक खराब वाहन को साइड करवाने में सहायता कर रहे थे।

तभी अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (नंबर BR01HY/9270) लेन 8 से मुड़कर सीधे लेन 7 में घुस आई और सूरज को तेजी से टक्कर मार दी। यह पूरा दृश्य पास के CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

CCTV में क्या दिखता है?

CCTV में साफ दिखता है कि स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज होती है और अनियंत्रित मोड़ पर सूरज से टकरा जाता है। इसकी वजह से शख्स जमीन पर गिर जाता है। उसके सार दोस्त उसे अस्पताल ले जाते हैं। घटना के तुरंत बाद सूरज को नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनके बाएं पैर की हड्डी पूरी तरह टूट चुकी है और उन्हें लंबे समय तक बेड रेस्ट और इलाज की आवश्यकता है।

जमानत पर रिहा आरोपी चालक

टोल प्लाजा के सहायक प्रशासनिक प्रबंधक राजन कुमार झा ने इस घटना की लिखित शिकायत दीदारगंज थाना में दर्ज कराई। बाद में यह मामला जीरो माइल ट्रैफिक थाना को सौंप दिया गया। प्रभारी नीरज कुमार ने जानकारी दी कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि नालंदा निवासी आरोपी चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया, जिससे कर्मचारियों और आम जनता में नाराजगी और असंतोष है।