Patna Crime - पति के सामने डांसर पत्नी से गैंगरेप के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, सबूत जुटाने में जुटी पुलिस

Patna Crime - पति के सामने डांसर पत्नी से गैंगरेप के मामले म
गैंगरेप केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना में पति के सामने उसकी डांसर पत्नी  से हुए गैंगरेप के मामले  में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसकी जानकारी दानापुर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने दी।

बता दें कि 30 अप्रैल को शंकरपुर दियारा में हाजीपुर से एक डांसर अपने पति के साथ शादी समारोह में डांस करने आई थी। अगली सुबह वह दिघवारा जा रही थी. रास्ते में एक युवक से स्टेशन जाने के लिए रास्ता पूछा. उसने अपने 2 साथियों के साथ मुझे और मेरे पति को स्टेशन पहुंचाने की बात कही।  उस दौरान रास्ता पूछने पर एक युवक ने दो अन्य दोस्तों को बुला लिया। 

तीनों आरोपियों ने डांसर को बाइक पर बिठाकर सुनसान मकई के खेत में ले गए बदमाशों ने उसके पति को बंधक बनाया और पिस्टल की नोंक पर पति के सामने डांसर पत्नी से बारी-बारी से दुष्कर्म किया।  आरोपियों ने पीड़िता डांसर का मोबाइल और 5 हजार रुपए भी छीन लिए.

Nsmch

जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। जिसमें पीड़िता ने शंकरपुर निवासी मनीष, मनोज और नागेंद्र को नामजद किया था पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है अब तीसरे आरोपी नागेंद्र राय को उसके घर शंकरपुर डेरा से पकड़ा है। हालांकि घटना में इस्तेमाल पिस्टल अभी तक बरामद नहीं किया गया है।

report - anil kumar