Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी के कायल हुए बिहारी नेता, सम्राट-विजय-तेजस्वी-चिराग और पवन सिंह ने जमकर की तारीफ, IPL के इतिहास में रचा इतिहास

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल के कमाल को बिहारी राजनेताओं भी हैरान है। वैभव सूर्यवंशी के कई राजनेता फैन हो गए। सम्राट चौधरी, चिराग पासवान से लेकर तेजस्वी यादव तक ने वैभव की जमकर तारीफ की है....

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi- फोटो : social media

Vaibhav Suryavanshi:  बिहार के समस्तीपुर निवासी 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस ऐतिहासिक पारी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

वैभव के पैतृक गांव में खुशी का माहौल 

वैभव के इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूरे बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई है। समस्तीपुर स्थित उनके पैतृक घर पर पटाखे फोड़े गए और जश्न मनाया गया। सोशल मीडिया पर राजनीतिक और खेल जगत से जुड़े तमाम लोगों ने वैभव को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। हर ओर अब सिर्फ वैभव सूर्यवंशी के नाम की गूंज है। महज 14 साल की उम्र में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए वैभव ने कठिन परिश्रम और समर्पण से खुद को तैयार किया है।

35 गेंदों में जड़ा शतक

क्रिकेट के प्रति उनका जुनून और प्रतिबद्धता अब रंग लाई है और उन्होंने बड़े मंच पर खुद को साबित कर दिखाया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव ने न केवल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया बल्कि अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों के दिल भी जीत लिए। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। वहीं बिहार के कई नेताओं ने वैभव सूर्यवंशी के इस उपलब्धि की तारीफ की है। 

Nsmch

सम्राट चौधरी ने दी शाबाशी

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वैभव की तारीफ करते हुए लिखा कि, "बिहार के लाल ने कर दिया कमाल! बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बैंटिग करके IPL के इतिहास में 101 रन के स्कोर के साथ सबसे कम उम्र में  शतक लगाने का इतिहास रच दिया है। आप यूँ ही बिहार का वैभव बढ़ाते रहिए। पूरे बिहार की ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं! जिए हो बिहार के लाला!"

14 साल में दिग्गजों को पछाड़ा

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने ट्विट कर लिखा कि, "बिहार के बैभव सूर्यवंशी जिन्होंने महज 14 साल की उम्र में दिग्गज खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए ! इतनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए दिल से सलाम। यह है असली बिहारी पावर का जलवा! भारत के इतिहास में सबसे फास्ट शतक बनाने वाला वैभव को ढेर सारा बधाई और शुभकामनाएं..ऐसे ही देश-विदेश में बिहार का नाम लहराते रहो...."। 

गर्व है बिहारी बॉय पर...

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विट कर वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, "गर्व है अपने बिहारी बॉय वैभव सूर्यवंशी पर..14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बन गया..ऐसे ही करते रहो"। बता दें कि, तेजस्वी यादव खुद भी क्रिकेटर रहे हैं। क्रिकेट से उन्हें गहरा लगाव है।  

IPL इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ट्विट कर लिखा कि, "बिहार के लाल का कमाल! बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आज खेले जा रहे IPL मैच में मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वे बिहार के पहले और IPL इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज हैं । उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत–बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं"।

पवन सिंह ने पीठ थपथपाई

जदयू के राज्यसभा सांसद संजय ने ट्विट कर लिखा कि, "वैभव सूर्यवंशी हमें आप पर बहुत गर्व है! आप बहुत बढ़िया हैं और बिहार का गौरव हैं।" काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले और भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए लिखा कि, "गर्व है अपने बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी पर..14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बन गया..ऐसे ही करते रहो"।

Editor's Picks