LATEST NEWS

Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा -2 में पास शिक्षकों की इस दिन से शुरु होगी काउंसिलिंग, 10 हजार टीचर्स हुए थे सफल

Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा-2 पास शिक्षकों की काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं काउंसिलिंग कब होगी...

शिक्षकों की काउंसिलिंग
Competency Examination 2 passed teachers Counseling- फोटो : social media

Bihar Teacher News:  सक्षमता परीक्षा-2 में उत्तीर्ण 10,000 से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग 17 से 19 फरवरी के बीच होगी। यह काउंसिलिंग शिक्षकों के कार्यरत जिले में आयोजित की जाएगी। काउंसिलिंग के दौरान शिक्षकों को निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे-सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र। सभी दस्तावेज काउंसिलिंग के लिए शिक्षकों को लेकर जाना होगा। 

वहीं यदि किसी शिक्षक के नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या या मोबाइल नंबर में कोई त्रुटि है, तो वे 10 फरवरी तक सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों के नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या और मोबाइल नंबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों द्वारा जमा किए गए सुधार आवेदन भी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

इसके बाद अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा, जिसकी पुष्टि 14 फरवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। शिक्षकों को अपने सभी प्रमाण पत्र 10 से 14 फरवरी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। सूत्रों के अनुसार, अगस्त में आयोजित सक्षमता परीक्षा-2 की काउंसिलिंग के दौरान 40,000 शिक्षकों के प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि में विसंगतियां पाई गई थीं। इसके बाद, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इन प्रमाण पत्रों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

Editor's Picks