Bihar Teacher News: ताबदले से खुश नहीं हैं शिक्षक तो करें ये काम, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान

Bihar Teacher News: बिहार के 1. 30 हजार शिक्षकों का तबादला शिक्षा विभाग ने कर दिया है। साथ ही शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि जो शिक्षक तबादले से खुश नहीं है वो आवेदन कर सकते हैं।

तबादला
तबादले से खुश नहीं हैं शिक्षक - फोटो : social media

Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को राज्यभर के एक लाख 30 हजार स्कूली शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला करते हुए उन्हें नए जिलों में आवंटित कर दिया है। लंबे समय से तबादले की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों के लिए यह एक बड़ी पहल मानी जा रही है। वहीं शिक्षकों के तबादले के बाद अब शिक्षा विभाग ने उन शिक्षकों को राहत दी है जो अपने तबादले  से खुश नहीं हैं। ऐसे शिक्षक विभाग को पुनर्विचार का आवेदन कर सकते हैं। विभाग उनके तबादले पर फिर विचार करेगा।   

असंतुष्ट शिक्षक योगदान के बाद ही कर सकेंगे आवेदन 

दरअसल, जिन शिक्षकों को स्थानांतरण आदेश से आपत्ति है, वे केवल तबादले के बाद अपने नए विद्यालय में योगदान करने के उपरांत ही जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को आवेदन दे सकेंगे। ऐसे मामलों का निपटारा जिला स्थापना समिति के माध्यम से किया जाएगा। विभाग या निदेशालय स्तर पर कोई भी स्थानांतरण संबंधी या असंतोष का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

दूसरे चरण में होगा शेष शिक्षकों पर विचार

जिन शिक्षकों का तबादला पहले चरण में नहीं हो सका है। उनके मामलों पर दूसरे चरण में विचार किया जाएगा। ऐसे शिक्षक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर पहले से दिए गए आवेदन को डिलीट कर नए सिरे से विकल्प भर सकते हैं। वे शिक्षक जो पूर्व में दिए गए तबादला कारण में परिवर्तन करना चाहते हैं, वे भी अपना पुराना आवेदन हटा कर नया आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही नए शिक्षक भी पहली बार आवेदन कर सकते हैं।