Amrit Bharat Train: बिहार को मिली दो नई अमृत भारत ट्रेन, जानिए रुट और टाइमिंग, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात

Amrit Bharat Train: बिहार को 2 नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली है। 29 सितंबर को पीएम मोदी इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों से बिहार से आसानी से इन राज्यों में यात्री जा सकेंगे।

अमृत भारत ट्रेन
बिहार की 2 नई अमृत भारत ट्रेन - फोटो : social media

Amrit Bharat Train: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों को एक से बढ़ एक सौगात मिल रहे हैं। सड़क-रेल से लेकर हर क्षेत्र में सौगात दी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर रेलवे की ओर से बड़ी तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल, चुनाव से पहले बिहार को दो नई अमृत भारत ट्रेन मिलने जा रही है। इन दोनों ट्रेनों से आप आसानी से बिहार से इन राज्यों में जा सकेंगे। 

यहां से यहां तक चलेगी ट्रेन 

दरअसल, रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर. नीलम ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत राज्य को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने वाली हैं। इनमें एक ट्रेन मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) और दूसरी दरभंगा से मदार (अजमेर शरीफ) के बीच चलेगी। इनका परिचालन 29 सितंबर से शुरू होगा। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।

ट्रेन की टाइमिंग और रुट 

मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 15293/94 के तहत यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से हर मंगलवार सुबह 10:40 बजे खुलेगी जो हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मनीकपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, नागपुर, सिरपुर, होते हुए हैदराबाद के चर्लपल्ली तक जाएगी। वहीं चर्लपल्ली से यह ट्रेन हर गुरुवार को रवाना होगी। यह पहली बार होगा जब मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी। 

दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस में 24 बोगियां 

वहीं दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल शनिवार को जारी किया जाएगा। दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस सीतामढ़ी, नरकटियागंज, अजमेरशरीफ होते हुए मदार जंक्शन तक जाएगी। मुजफ्फरपुर से पहली ट्रेन है जो हैदराबाद के लिए चलेगी। इसमें 24 बोगियां होंगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन से न केवल व्यवसायियों बल्कि आईटी क्षेत्र के छात्रों और दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ट्रेन में उपलब्ध होंगी 2 से ढाई हजार सीटें 

अनुमान है कि प्रतिदिन करीब दो से ढाई हजार अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। गौरतलब है कि उत्तर बिहार से पहले से ही सबसे अधिक अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, जयनगर और सहरसा से दिल्ली व मुंबई के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं। अब मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को और सहूलियत मिलेगी। जानकारी अनुसार उद्घाटन समारोह मुजफ्फरपुर और दरभंगा दोनों स्टेशनों पर आयोजित होगा। जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।