Bihar Voter List Revision: बिहार में अब तक इतने वोटरों ने दिया आवेदन, SIR ड्राफ्ट पर दावा-आपत्ति के 15 दिन पूरे, जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा?
Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के ड्राफ्ट लिस्ट पर दावा-आपत्ति के 15 दिन पूरे हो गए हैं। 15ने दिनों में इतने लोगों ने आवेदन दिया है...

Bihar Voter List Revision: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। सभी पार्टी जहां एक और चुनाव की तैयारियों में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग भी वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य तेजी से कर रहा है। वहीं इसको लेकर सियासी सरगर्मी भी तेज है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची पर अब तक 28,370 दावे और आपत्तियां दर्ज की गई हैं। इनमें से 857 मामलों का निपटारा किया जा चुका है।
ड्राफ्ट सूची पर दावा-आपत्ति के 15 दिन पूरे
चुनाव आयोग का कहना है कि ड्राफ्ट सूची जारी हुए 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने कोई दावा या आपत्ति नहीं दी है। आयोग ने बताया कि 18 साल या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं से अब तक 1,03,703 फॉर्म प्राप्त हुए हैं, जिनमें बीएलए से मिले 6 फॉर्म भी शामिल हैं।
दस्तावेजों के सत्यापन के 7 दिन बाद होगा निपटारा
नियम के अनुसार, संबंधित ईआरओ/एईआरओ दस्तावेजों के सत्यापन के 7 दिन बाद दावे-आपत्तियों का निपटारा करते हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि 1 अगस्त को प्रकाशित ड्राफ्ट सूची से सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं हटाया जा सकता। इसके लिए जांच और सुनवाई के बाद ही आदेश जारी होगा।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
इधर, एसआईआर प्रक्रिया को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है। शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख लोगों के नामों की पूरी सूची जिला निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइट पर डाली जाए और नाम हटाए जाने का कारण भी सार्वजनिक किया जाए। साथ ही, इस संबंध में अखबार, रेडियो, टीवी और सोशल मीडिया के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया है।