Bihar Weather: पटना सहित बिहार इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, ठनका का ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग की चेतानी
Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही ठनका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Bihar Weather: पटना सहित बिहार के कई जिलों में सोमवार देर रात जोरदार बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, औरंगाबाद, गोपालगंज, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, गया और नवादा शामिल हैं। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
ठनका का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में ठनका और बिजली गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके चलते दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा।
रात में हुई झमाझम बारिश
पटना में सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे झमाझम बारिश हुई। इससे पहले सुबह भी हल्की बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन उसके बाद तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई थी। देर रात की बारिश ने लोगों को राहत दी, हालांकि निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या भी देखने को मिली। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को पटना में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं ठनका गिरने के साथ बारिश हो सकती है। सोमवार को यहां आर्द्रता का स्तर 64 प्रतिशत तक पहुंच गया।
तापमान में गिरावट
उधर गोपालगंज में सोमवार को सबसे अधिक 38.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि किशनगंज में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज हुआ। गोपालगंज में 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। वहीं पटना समेत प्रदेश के 15 जिलों में अच्छी बारिश हुई, जबकि तीन जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। इससे राज्यभर में तापमान में गिरावट देखने को मिली है।