Bihar Weather: बिहार में मौसम कहीं देगा राहत, कहीं बरसेगी आफत, 8 जिलों में आंधी-बारिश का कहर, इन जिलों में फिर लू से झुलसेगा चेहरा

Bihar Weather: पटना समेत शेष 8 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी है।

Bihar Weather:
कहीं राहत -कहीं आफत- फोटो : meta

Bihar Weather:  तपिश के बाद बिहार के 8 जिलों में आज फिर से आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने किशनगंज सहित सात जिलों में आज यानी सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसमें 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इन सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, पटना समेत शेष 29 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी है। विभाग ने बताया कि राज्य के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

रविवार को भागलपुर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य का सबसे गर्म जिला रहा। रोहतास और छपरा में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 7 मई के बाद गर्मी फिर से बढ़ेगी और लू चलने की आशंका है।

Nsmch

पिछले 24 घंटों में भागलपुर के कुछ हिस्सों में तापमान 41 डिग्री को पार कर गया। रोहतास और छपरा में 40 डिग्री, जबकि नौ अन्य जिलों में तापमान 39 डिग्री के आसपास रहा। आरा, मुंगेर, बगहा और समस्तीपुर में रविवार को दिन में तेज धूप थी, लेकिन शाम को मौसम ने करवट ली। समस्तीपुर और मुंगेर में तेज बारिश हुई, औरंगाबाद में हल्की बारिश के साथ 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जबकि बगहा में आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 मई के बाद बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। 9 मई से तापमान में फिर से वृद्धि होगी, खासकर पश्चिमी बिहार में लू चलने की संभावना है, जिससे दिन और रात दोनों समय गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 5 से 7 मई तक बिहार में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद वातावरण में नमी कम होने से तापमान तेजी से बढ़ेगा।