Bihar Weather: छाता लेकर ही निकलें! अगले 3 घंटों में पटना सहित इन जिलों में होगी गरज के साथ झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में पटना सहित इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Bihar Weather: बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में पटना सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में गोपालगंज, पटना, समस्तीपुर, सीवान, वैशाली के अधिकांश स्थानों पर सतही हवा के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि इसके बावजूद राजधानी में उमस से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। पटना में सुबह धूप और उमस के बाद शाम को आंशिक रूप से बादल छाएंगे और कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। फिलहाल बादल छाए हुए हैं।
उत्तर बिहार में होगी झमाझम बारिश
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार में दक्षिण के मुकाबले ज्यादा बारिश होने की संभावना है। सोमवार दोपहर पटना में हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में करीब 10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, हालांकि 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है।
25 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने भोजपुर, रोहतास, मुजफ्फरपुर समेत 25 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, अन्य 13 जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, लेकिन शाम तक मौसम बदल सकता है। 10 से 17 सितंबर के बीच बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, पटना में सामान्य से कम वर्षा दर्ज होने की उम्मीद है।
पटना का मौसम
पटना में उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। सुबह में तेज धूप रहेगी, जबकि शाम तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 11 से 17 सितंबर के बीच राजधानी में तेज हवा के साथ बारिश होगी, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी। 13 से 15 सितंबर के बीच पटना में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
नगर निगम सतर्क
रविवार रात और सोमवार को हुई बारिश के बाद पटना नगर निगम और बुडको की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। नगर आयुक्त एवं बुडको प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर जलनिकासी व्यवस्था की स्थिति देखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में संभावित बारिश को देखते हुए सभी संसाधनों की जांच की जाए और डीपीएस (ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन) को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए। नगर निगम के सभी अधिकारियों को वार्ड स्तर पर जलनिकासी व्यवस्था की निगरानी करने को कहा गया है। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत नगर निगम हेल्पलाइन 155304 पर संपर्क करें।