Bihar Weather: बिहार में 'मोंथा' तूफान का कहर, 19 जिलों के लिए बारिश का येलो तो 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए कब से बदलेगा मौसम
Bihar Weather: बिहार में मोंथा तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 26 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। 19 जिलों के लिए येलो तो 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Bihar Weather: बिहार में चक्रवात ‘मोन्था’ का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
बारिश का दौर जारी
राजधानी पटना सहित बक्सर, दरभंगा, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीवान, बेतिया, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और समस्तीपुर में गुरुवार देर रात से ही रुक-रुककर बारिश जारी है। शुक्रवार सुबह से पूरे प्रदेश में आसमान बादलों से ढका रहा और कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चक्रवात मोन्था बंगाल की खाड़ी से होते हुए उत्तर बिहार की ओर बढ़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर सीमांचल और उत्तर-पूर्वी जिलों में देखने को मिलेगा। वैज्ञानिकों ने बताया कि शुक्रवार रात से शनिवार तक बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि खेतों में पानी जमा न होने दें और खुले में काम करने से बचें।
मौसम का मौजूदा हाल
बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। छपरा में सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया, जबकि बक्सर में निजी स्कूलों को बंद करना पड़ा। तेज और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े। हिमालय की तराई वाले जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब यह तूफान धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
आज भी चक्रवात का असर बिहार के पूर्वी भागों में बना रहेगा। किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा भागलपुर, जमुई सहित पूर्वी बिहार के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे और धूप नदारद रहेगी। आईएमडी के अनुसार, आज के बाद बारिश का सिलसिला थम जाएगा और रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, अब बिहार में ठंडी की शुरुआत हो चुकी है।