Bihar Weather: बिहार में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, चक्रवाती तूफान 'मोंथा' मचाएगा कहर, मौसम विभाग का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान मोंथा आज और कल भारी तबाही मचाएगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी की है।

बारिश
48 घंटे में भारी बारिश- फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। चक्रवाती तूफान मोंथा का असर बिहार में तेजी से देखने को मिल रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है। चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है। जिसका असर बिहार सहित कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से ही इसके प्रभाव कई जिलों में दिखने लगे हैं, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को इसका प्रकोप चरम पर रहने की संभावना है।

'मोंथा' गंभीर चक्रवाती तूफान में बदला 

आईएमडी ने जानकारी दी है कि 28 अक्टूबर की सुबह 'मोंथा' एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। जिसका सीधा असर बिहार के उत्तरी और पूर्वी जिलों पर पड़ रहा है। आज और कल राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में भारी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और सुपौल में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा सारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा, अरवल, जहानाबाद, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भी भारी बारिश और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने की आशंका है।

गुरुवार और शुक्रवार सबसे खतरनाक

31 अक्टूबर (शुक्रवार) को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में भी जोरदार बारिश की संभावना है। लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। बादलों के कारण धूप नदारद रहेगी, जिससे लोगों को ठंड और ठिठुरन का एहसास होने लगेगा।

IMD की अपील

आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि गुरुवार और शुक्रवार को घरों से बाहर निकलने से बचें, खुले क्षेत्रों में न जाएं और बिजली के खंभों या पेड़ों के पास खड़े होने से परहेज करें। प्रशासन ने भी संभावित जलभराव और बिजली बाधित होने को लेकर तैयारी तेज कर दी है।