Bihar Weather: बिहार के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट, पटना में गर्मी ने हाल किया बेहाल, जानिए अब किस दिन से बरसेंगे बदरा

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर थम गया है। लोगों को अब उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब 1 सितंबर से मौसम के बदलने के आसार हैं।

बारिश
32 जिलों के लिए अलर्ट जारी - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather: बिहार में इन दिनों बारिश का दौर थम गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से सामना करना पड़ रहा है। मौसम ने 32 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं  4 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति केवल शनिवार तक ही रहेगी, इसके बाद फिर से हल्की बारिश ही होने की संभावना है।

आज कैसा रहेगा मौसम 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और भागलपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, पटना और गया सहित 28 जिलों में मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

उमस भरी गर्मी से राहत नहीं 

हालांकि, उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन बिहार के आसपास सक्रिय नहीं है, लेकिन कुछ मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलों में ज्यादा बारिश हो रही है। इसके बावजूद राज्य में अब भी 28% बारिश की कमी बनी हुई है।

बाढ़ से हाल बेहाल 

इधर, गंगा नदी पटना और मुंगेर में उफान पर है, जबकि बक्सर में कर्मनाशा नदी का पानी स्टेट हाइवे तक पहुंच गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पटना, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, लखीसराय, मधेपुरा और नालंदा समेत 502 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। दूसरी ओर पटना में झमाझम बारिश और नदियों के उफान के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जिले के 13 प्रखंडों की 115 पंचायतों में लगभग 20 हजार हेक्टेयर में लगी खरीफ की फसलों को नुकसान पहुंचा है। धान के अलावा सब्जियों और मक्का की फसल पर भी असर पड़ा है।