Bihar News:गणपति विसर्जन के दौरान बवाल, जमकर हुई रोड़ेबाजी, कई घरों के शीशे चकनाचूर

Bihar News: णपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान मामूली कहासुनी देखते-देखते हिंसक बवाल में बदल गई।विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले।

Chaos during Ganpati Visarjan
गणपति विसर्जन के दौरान बवाल- फोटो : reporter

Jamui: जिले बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार की देर रात गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान मामूली कहासुनी देखते-देखते हिंसक बवाल में बदल गई। मामला नीमारंग मोहल्ले का है, जहां रात करीब 9:30 बजे विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विसर्जन यात्रा के दौरान दो समूहों में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। शुरुआत में लोग समझाने-बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और भारी रोड़ेबाजी शुरू हो गई। इस घटना में कई मकानों के पाइप और खिड़की-दरवाज़ों के शीशे टूट गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है।

घटना की खबर मिलते ही टाउन थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को अलग किया और फिर सुरक्षा घेरे में मूर्ति का सकुशल विसर्जन कराया गया।

कुछ ही देर बाद जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मोहल्ले के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और माहौल को सामान्य करने की अपील की।

फिलहाल, जमुई पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को उठाकर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। नीमारंग मोहल्ले में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।

इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल जरूर पैदा कर दिया है। प्रशासन के अनुसार किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रखा गया है।

रिपोर्ट- सुमित कुमार सिंह