Birthday Party Firing: बर्थडे पार्टी चलने के दौरान 'अखिलेश' ने कर दी फायरिंग! 4 साल की मासूम की मौत, मचा हड़कंप

Birthday Party Firing: पटना के पंचरुखिया थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई फायरिंग में 4 साल की मासूम रिया कुमारी की मौत हो गई। आरोपी अखिलेश राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Birthday Party Firing
Birthday Party Firing- फोटो : social media

Birthday Party Firing: पटना के पंचरुखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनापुर गांव में शनिवार की देर रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग की घटना में चार साल की मासूम रिया कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना ने न केवल इलाके को दहला दिया बल्कि पूरे जिले में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ गई है।

आरोपी अखिलेश राम की गिरफ्तारी, हथियार बरामद

घटना के तुरंत बाद पटना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अखिलेश राम को गिरफ्तार कर लिया। वह पंचरुखिया थाना क्षेत्र के ही संगत पर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के तुरंत बाद फरार हो गया था, लेकिन मुखबिर की सूचना और पुलिस के दबिश के चलते वह कुछ ही घंटों में पकड़ लिया गया।

सिर में लगी गोली, मौके पर हुई मौत

सदर डीएसपी अभिनव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के दौरान अखिलेश राम ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली सीधे रिया कुमारी के सिर में जा लगी। गोली लगने के तुरंत बाद घायल बच्ची को नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) पटना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच जारी, एफएसएल टीम भी जुटी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम को भी जांच में लगाया है। मौके से खून के धब्बे, खाली कारतूस और अन्य सबूत इकट्ठा किए गए हैं, जिन्हें लैब में भेजा जाएगा। पुलिस के मुताबिक, यह जांच यह स्पष्ट करेगी कि गोली जानबूझकर चलाई गई थी या गलती से।